Rohit Dhankar Murder: अपनी शादी के सपने संजो रहे तीन बार के नेशनल बॉडी बिल्डर चैंपियन को कुछ युवकों संग कहासुनी करना भारी पड़ गया. रोहित धनखड़ अपने दोस्त जतिन के साथ उसकी बहन की ननद की शादी में शगुन देने भिवानी पहुंचे थे. मगर रोहित को क्या पता था कि वह वापस अपने घर कभी भी नहीं लौट पाएंगे. शादी में बारात की तरफ से आए कुछ युवक लड़कियों से छेड़छाड़ कर रहे थे और यह बात रोहित को बिल्कुल पसंद नहीं आई. रोहित ने आपत्ति जताई, तो कहासुनी के बाद वह युवक वहां से चले गए. हालांकि, रोहित और जतिन जब घर वापस लौटने के लिए निकले, तो उनकी कार के पीछे 5 से 6 गाड़ियां लग गईं.
रोहित ने जान बचाने के लिए गाड़ी दौड़ाई और एक दरवाजा खोलने का प्रयास कर रहे आरोपी पर लात से वार भी किया. मगर रोहित की किस्मत इस कदर खराब थी कि रेल फाटक बंद होने के कारण वह बुरी तरह फंस गए और युवकों ने उन पर डंडे और रॉड से हमला करते हुए उन्हें अधमरा कर डाला. जान बचाकर छुपने में सफल रहे जतिन रोहित को अस्पताल तो ले गए, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी.
---विज्ञापन---
कहासुनी से शुरू हुआ विवाद
रोहित धनखड़ अपनी जिंदगी में वो सबकुछ हासिल करते जा रहे थे, जिसकी ख्वाहिश हर कोई रखता है. रोहित जल्द ही शादी के बंधन में भी बंधने वाले थे. पूरा परिवार बेटे की तरक्की और शादी को लेकर काफी खुश था. रोहित बौंद कला निवासी अपने दोस्त जतिन संग उसकी बहन की ननद की शादी का शगुन देने के लिए निकले और फिर कभी घर नहीं लौट सके. शादी में बारात भिवानी के तिगड़ाना से आई थी. बारातियों की तरफ आए कुछ युवक लड़कियों को परेशान कर रहे थे. रोहित से रहा नहीं गया और उन्होंने इसको लेकर नाराजगी जाहिर की. बातचीत जल्द ही बहस में तब्दील हो गई, लेकिन युवक उस समय वहां से चले गए.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें: 7 चौके, सात सिक्स… 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी ने फिर मचाई बल्ले से तबाही, एक और तूफानी शतक जड़ रचा इतिहास
गाड़ी घेरकर किया हमला
रोहित और जतिन जैसे ही शादी से गाड़ी लेकर निकले वैसे ही 5 से 6 कारें उनकी पीछे लग गईं. एक युवक ने गाड़ी को आगे अड़ा कर खिड़की का दरवाजा खोलने का प्रयास किया. हालांकि, रोहित ने जोरदार लात मारते हुए युवक को गिरा दिया. मगर दूसरी तरफ से एक युवक ने ईंट से वार करते हुए रोहित की तरफ का शीशा टूट डाला और ईंट रोहित के कंधे पर आकर लगी. रोहित ने इसके बाद गाड़ी की स्पीड बढ़ाई, लेकिन आगे देखा तो फाटक बंद निकला. गाड़ी रोकते ही दोनों ही तरफ से 10-10 युवक आ गए, जिनके हाथ में बेसबॉल का डंडा और रॉड थी. जतिन और रोहित दोनों ने दौड़ लगाई और जतिन किसी तरह से जान बचाकर छुपने में सफल रहे.
ये भी पढ़ें: IND vs SA: पहली जीत में टीम इंडिया की 3 ‘हार’, सुधार नहीं किया तो तय है बंटाधार!
हालांकि, रोहित के पीछे सभी युवकों ने दौड़ लगाई और उन पर हमला बोल दिया. रोहित को सभी आरोपियों ने मिलकर इतना मारा कि वो अधमरा हो गया. रोहित की हालत को देखकर आरोपी वहां से फरार हो गए. जतिन रोहित को लेकर अस्तपाल पहुंचे, जहां से उन्हें पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया. वहां से वह रोहित को लेकर प्राइवेट हॉस्पिटल भी गए, जहां से उन्हें पीजीआई भेज दिया गया. पीजीआई के ट्रॉमा सेंटर में रोहित को भर्ती कराया गया, लेकिन उनकी जान नहीं बच सकी.
रोहित को होने वाली थी शादी
रोहित धनखड़ एक लड़की से प्यार करते थे और उन्होंने यह बात अपने परिवार को भी बता दी थी. पूरे परिवार को भी लड़की पसंद थी और जल्द ही दोनों की शादी करानी की बात चल रही थी. रोहित बॉडी बिल्डिंग में तीन बार के नेशनल चैंपियन थे और एक बार इंटरनेशनल चैंपियनशिप में भी हिस्सा ले चुके थे. बॉडी बिल्डिंग के साथ-साथ रोहित को पावर लिफ्टिंग का भी शौक था.