Pakistani Kabaddi player Ubaidullah Rajput Banned: पाकिस्तान के इंटरनेशनल कबड्डी खिलाड़ी उबैदुल्लाह राजपूत को नेशनल फेडरेशन ने अनिश्चित काल के लिए बैन कर दिया है, क्योंकि उन्होंने इस दिसंबर 2025 की शुरुआत में बहरीन में एक प्राइवेट टूर्नामेंट में एक भारतीय टीम के लिए मैच खेला था. पाकिस्तान कबड्डी फेडरेशन (PKF) ने शनिवार (27 दिसंबर, 2025) को एक इमरजेंसी मीटिंग के बाद ये बैन लगाया, जिसमें राजपूत को फेडरेशन या इसे जुड़े दूसरे अधिकारियों से जरूरी नो-ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट (NOC) लिए बिना टूर्नामेंट में खेलने के लिए विदेश जाने का दोषी पाया गया.
सजा के खिलाफ अपील मुमकिन
पीकेएफ के सेक्रेटरी राणा सरवर ने कहा कि राजपूत के पास डिसिप्लिनरी कमेटी के सामने अपील करने का अधिकार है. सरवर ने कहा कि फेडरेशन ने इस बात पर ध्यान दिया कि राजपूत न सिर्फ एनओसी के बिना विदेश गए, बल्कि उन्होंने एक भारत की टीम को रिप्रेजेंट भी किया. उन्होंने भारत की जर्सी पहनी थी, और मैच जीतने के बाद अपने कंधों पर भारतीय तिरंगा झंडा लपेटा था.
---विज्ञापन---
'नियम तोड़ने के दोषी'
सरवर ने कहा, 'लेकिन उन्होंने दावा किया है कि ये पूरी तरह से गलतफहमी थी और उन्हें कभी नहीं बताया गया कि जिस टीम के लिए वो प्राइवेट टूर्नामेंट में खेलेंगे, वो एक भारतीय टीम होगी. लेकिन वो फिर भी एनओसी नियमों का उल्लंघन करने के दोषी हैं.' राजपूत तब मुश्किल में पड़ गए जब जीसीसी कप के दौरान भारतीय जर्सी पहने और भारतीय झंडा लहराते हुए उनके वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं. सरवर ने आगे कहा कि नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट लिए बिना इस इवेंट में हिस्सा लेने के लिए दूसरे खिलाड़ियों पर भी बैन लगाया गया है और जुर्माना लगाया गया है.
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें- पूर्व PAK क्रिकेटर इमाद वसीम का उनकी वाइफ सानिया अशफाक से तलाक, क्या दूसरी औरत ने तुड़वाई शादी?
खिलाड़ी ने किया अपना बचाव
राजपूत ने पहले माफी मांगते हुए कहा था कि उन्हें बहरीन में टूर्नामेंट में खेलने के लिए बुलाया गया था और उन्हें एक प्राइवेट टीम में शामिल किया गया था. उन्होंने कहा, 'लेकिन मुझे बाद में पता चला कि उन्होंने टीम का नाम भारतीय टीम रखा था और मैंने आयोजकों से कहा कि वो भारत और पाकिस्तान के नामों का इस्तेमाल न करें. पहले भी प्राइवेट टूर्नामेंट में, भारतीय और पाकिस्तानी खिलाड़ी एक प्राइवेट टीम के लिए एक साथ खेले हैं, लेकिन कभी भी भारत या पाकिस्तान के नाम से नहीं." राजपूत ने आगे कहा, 'मुझे बाद में पता चला कि मुझे गलत तरीके से भारतीय टीम के लिए खेलते हुए दिखाया गया, जिसके बारे में मैं इस विवाद के बाद सोच भी नहीं सकता.'