FIDE Women Chess World Cup 2025: फिडे महिला शतरंज वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल में 2 भारतीय खिलाड़ी आमने-सामने थी। जहां पर दिव्या देशमुख ने अपने हमवतन की कोनेरू हम्पी को हराकर विश्व चैंपियन का खिताब अपने नाम कर लिया है। दिव्या देशमुख ने फाइनल में शानदार प्रदर्शन करके सभी का दिल जीत लिया है। सेमीफाइनल में दिव्या ने पूर्व विश्व चैंपियन रहने वाली चीन की खिलाड़ी झोंगयी टैन को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी।
भारत की 88वीं ग्रैंडमास्टर बनी दिव्या देशमुख
फाइनल मुकाबले में कोनेरू हम्पी और दिव्या देशमुख के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली। जिसके कारण ही मुकाबला टाईब्रेक तक भी गया। जहां पर दिव्या ने 1.5-0.5 से जीत दर्ज की है। पहला रैपिड गेम ड्रॉ पर खत्म हुआ था। वहीं दूसरे रैपिड गेम में दिव्या ने काले मोहरों के साथ खेलते हुए शानदार जीत दर्ज की और मुकाबला अपने नाम कर लिया। हम्पी कोनेरु भी भारत का नाम बहुत बार ऊंचा कर चुकी हैं। ऐसे में उन्हें हराकर फाइनल जीतना दिव्या के लिए बड़ा अचीवमेंट है। दिव्या ने सिर्फ फाइनल में ही नहीं बल्कि पूरे टूर्नामेंट में चैंपियन खिलाड़ी की तरह खेला है।
---विज्ञापन---
जीत दर्ज करके दिव्या ने रच दिया इतिहास
फिडे महिला शतरंज वर्ल्ड कप 2025 जीतने के बाद दिव्या ने कैंडिडेट्स टूर्नामेंट के लिए भी क्वालीफाई कर लिया है। फिडे महिला विश्व कप जीतने वाली दिव्या देशमुख पहली भारतीय खिलाड़ी बन गई हैं। इसी के साथ अब उन्होंने सीधे ग्रैंडमास्टर का खिताब भी अपने नाम कर लिया है। एक दिन में ही दिव्या महिला विश्व चैंपियन और ग्रैंड मास्टर दोनों बन गई हैं। जिसके कारण ही वो सोशल मीडिया पर लगातार चर्चा बटोर रही है।
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: बेन स्टोक्स के दोगलेपन पर भड़के ‘अन्ना’ अश्विन, मैनचेस्टर की हरकत को बता दिया शर्मनाक!