Noman Ali Hattrick: Noman Ali Hattrick: पाकिस्तान के स्पिन गेंदबाज नोमान अली ने इतिहास रच डाला है। नोमान पाकिस्तान की ओर से टेस्ट क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाले पहले स्पिनर बन गए हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में नोमान ने यह उपलब्धि हासिल की है। उन्होंने लगातार तीन गेंदों पर 3 कैरेबियाई बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई। पहली पारी में वेस्टइंडीज टीम की हालत बेहद खस्ता है और टीम ने खबर लिखे जाने तक पहली पारी में 60 रन का आंकड़ा पार करने में ही 8 विकेट गंवा दिए हैं। नोमान अब तक चार विकेट अपनी झोली में डाल चुके हैं।
नोमान ने रचा इतिहास
नोमान अली पाकिस्तान की ओर से टेस्ट क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाले पहले स्पिनर बन गए हैं। नोमान के आगे वेस्टइंडीज का बैटिंग ऑर्डर ताश के पत्तों की तरह बिखर गया। नोमान ने जस्टिस ग्रीव्स को अपना पहला शिकार बनाया। इसके ठीक अगली बॉल पर ही नोमान ने टेविन इमलाच को भी पवेलियन की राह दिखाई। लगातार दो गेंदों में दो विकेट झटक चुके नोमान के हाथ से निकली तीसरी बॉल पर केविन सिंक्लेयर भी उलझकर रह गए और बाबर आजम को आसान सा कैच देकर पवेलियन लौटे। इस तरह से नोमान ने टेस्ट में अपनी पहली हैट्रिक पूरी करते हुए इतिहास रच डाला।
वेस्टइंडीज की हालत खस्ता
पहली पारी में वेस्टइंडीज के हाल बेहाल हैं। पाकिस्तानी गेंदबाजों के आगे कैरेबियाई बल्लेबाज एक-एक करके पवेलियन लौटते चले जा रहे हैं। टीम का स्कोर अभी 70 के पार भी नहीं पहुंचा है और आठ अहम बैटर्स पवेलियन लौट चुके हैं। कप्तान क्रेग ब्रेथवेट सिर्फ 9 रन बनाकर नोमान अली की गेंद पर विकेट के सामने पाए गए। मिकाइल लुइस भी बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके और महज 4 रन बनाकर चलते बने। अमीर जंगू अपना खाता तक नहीं खोल सके और उन्हें साजिद खान ने पवेलियन की राह दिखाई। एलिक अथानाज भी जीरो पर आउट हुए, तो जस्टिस ग्रीव्स एक रन बनाकर चलते बने। नोमान के अलावा साजिद खान भी अब तक दो विकेट अपने नाम कर चुके हैं।