TrendingiranT20 World Cup 2026Donald Trump

---विज्ञापन---

Champions Trophy: टीम इंडिया के बाद इस भारतीय अंपायर ने भी पाकिस्तान जाने से किया साफ इनकार, सामने आई बड़ी वजह

Champions Trophy: भारतीय अंपायर ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान की यात्रा करने से मना कर दिया है, जिसकी वजह सामने आई है।

Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज 19 फरवरी से पाकिस्तान और दुबई की मेजबानी में होने जा रहा है। भारत सरकार ने सुरक्षा कारणों से टीम इंडिया को पाकिस्तान की यात्रा करने से मना कर दिया था। अब भारतीय अंपायर नितिन मेनन ने भी पाकिस्तान की यात्रा करने से साफ मना कर दिया है। पीटीआई ने बीसीसीआई के सूत्रों से बात की है, जिसमें पता चला है कि नितिन व्यक्तिगत कारणों से पाकिस्तान नहीं जाएंगे।

भारतीय टीम हाइब्रिड मॉडल पर खेलेगी

आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पूर्ण रूप से पाकिस्तान को दी थी। लेकिन भारत ने पाकिस्तान जाने से साफ इनकार कर दिया। भारतीय टीम अपने सभी मैच हाइब्रिड मॉडल पर खेलना चाहती थी। ऐसे में आईसीसी ने भी बीसीसीआई की बात मानी और टूर्नामेंट को हाइब्रिड मॉडल पर शिफ्ट कर दिया। चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम अपने सभी मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेलेगी।

8 टीमों के बीच कड़ा मुकाबला

चैंपियंस ट्रॉफी में कुल 8 टीमें इस बार भाग लेने वाली हैं, जिसमें भारत, पाकिस्तान, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका, न्यूजीलैंड, बांग्लादेश सहित अफगानिस्तान शामिल है। केवल भारत से ही भिड़ने वाली टीमें ही हाइब्रिड मॉडल पर अपना मैच खेलेंगी। इसके अलावा अन्य टीमें पाकिस्तान में ही अपना मुकाबला खेलेंगी।

चैम्पियंस ट्रॉफी के ग्रुप

चैंपियंस ट्रॉफी में भाग लेने वाली सभी 8 टीमों को कुल 2 ग्रुप में विभाजित किया गया है। ग्रुप A में भारत सहित पाकिस्तान न्यूजीलैंड और बांग्लादेश है। वहीं ग्रुप B में साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और इंग्लैंड है। ग्रुप ए - पाकिस्तान, भारत, न्यूजीलैंड, बांग्लादेश ग्रुप बी - दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, इंग्लैंड

23 फरवरी को महामुकाबला

भारतीय टीम मेगा इवेंट में अपने अभियान की शुरुआत 20 फरवरी से बांग्लादेश के खिलाफ करेगी। इसके बाद 23 फरवरी को भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला खेला जाएगा। यह भी पढ़ें: IND vs ENG: भारत को हराने के लिए इंग्लैंड की धांसू प्लेइंग XI तैयार, इस खिलाड़ी को मौका मिलना मुश्किल


Topics:

---विज्ञापन---