TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

निकोलस पूरन ने इस वजह से इंटरनेशनल क्रिकेट को कहा अलविदा? हैरान कर देगी वजह

Nicholas Pooran Retirement: निकोलस पूरन ने महज 29 साल की उम्र में अपने 9 साल के इंटरनेशनल करियर पर विराम लगा दिया है। उनके इस फैसले का कारण फ्रेंचाइजी लीग और इंटरनेशनल मैचों की फीस के बड़े अंतर को माना जा रहा है।

निकोलस पूरन (X/@ImTanujSingh)
Nicholas Pooran Retirement: वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज निकोलस पूरन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से मजह 29 साल की उम्र में संन्यास लेकर फैंस को हैरान कर दिया है। आईपीएल 2025 में पूरन ने लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए धमाल मचाया था, लेकिन उनके संन्यास से अब क्रिकेट जगत में हलचल मच गई है। वहीं दूसरी तरफ पूरन के संन्यास का कारण उनकी इंटरनेशनल मैचों की बेहद कम फीस को माना जा रहा है, जो फ्रेंचाइजी लीग से काफी कम रही।

वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड से नहीं मिलता ज्यादा पैसा

अपने 9 साल के इंटरनेशनल क्रिकेट करियर में निकोलस पूरन ने 61 वनडे और 104 टी20 मैच खेले थे। इस दौरान शानदार बल्लेबाजी और कमाल की विकेटकीपिंग भी की। इंटरनेशनल क्रिकेट के साथ-साथ पूरन अलग-अलग देशों की फ्रेंचाइजी लीग में खेलते थे। अब उनके इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का कारण पूरन की इंटरनेशनल मैचों की कम फीस को माना जा रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड पूरन को एक वनडे मैच के लिए 1,96,946 रुपये देता था, इसके अलावा टी20 मैच के लिए 1,48,566 रुपये मिलते थे। दूसरी तरफ आईपीएल की बात करें तो सीजन-18 के लिए पूरन को लखनऊ सुपर जायंट्स ने 21 करोड़ रुपये में रिटेन किया था यानी 21 करोड़ में पूरन ने 14 मैच खेले। यहीं कारण हो सकता है कि पूरन इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेकर लीग क्रिकेट पर ज्यादा फोकस करते हुए दिखाई देंगे। आईपीएल के अलावा पूरन को साउथ अफ्रीका टी20 लीग, आईएलटी20 लीग और कैरेबियन प्रीमियर लीग में खेलते हुए देखा जाता है।

पहले भी कई खिलाड़ी ले चुके हैं संन्यास

वेस्टइंडीज के कई स्टार खिलाड़ियों को फ्रेचाइजी क्रिकेट को प्राथमिकता देते हुए इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेते हुए देखा जा चुका है। जिसमें क्रिस गेल, कीरोन पोलार्ड और ड्वेन ब्रावो जैसे खिलाड़ी शामिल हैं। इन खिलाड़ियों ने भी दुनियाभर में अलग-अलग लीग में अपना जलवा बिखेरा। आईपीएल में कई सालों तक ये खिलाड़ी फैंस का मनोरंजन करते दिखे। वहीं दूसरी तरफ वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड के सामने ये एक बड़ी चुनौती बन गया है कि उनके खिलाड़ी नेशनल टीम का साथ छोड़कर फ्रेंचाइजी लीग की तरफ ज्यादा जा रहे हैं। ये भी पढ़ें:- निकोलस पूरन ने 29 की उम्र में संन्यास का किया ऐलान, फैंस रह गए हैरान


Topics:

---विज्ञापन---