PAK vs WI: पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है। दूसरा टेस्ट मैच 25 जनवरी से खेला जा रहा है। पहले ही दिन वेस्टइंडीज और पाकिस्तान ने अपने 10-10 विकेट खो दिए थे। मैच के दूसरे दिन वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान को 254 रनों का लक्ष्य दिया है। हालांकि दूसरे दिन सोशल मीडिया पर एक ऐसी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई, जिसे देखकर आप भी कहेंगे कि क्रिकेट का खुमार हो तो ऐसा।
शादी का नया जोड़ा पहुंचा मैदान
पाकिस्तान में क्रिकेट का इतिहास काफी पुराना रहा है। इस देश ने कई दिग्गज खिलाड़ी दिए हैं। ऐसे में पाकिस्तान में क्रिकेट को लेकर फैंस का जबरदस्त उत्साह देखने को मिलता है। कुछ ऐसा ही नजारा पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे दूसरे मुकाबले के दौरान देखने को मिला। जब शादी करते ही नया जोड़ा मैदान पर टेस्ट मैच देखने पहुंच गया, जिसकी तस्वीर भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। तस्वीर में देखा जा सकता है कि नया जोड़ा टेस्ट मैच को गंभीरता से देख रहा है।
ऐसा है मैच का हाल
पहले दिन वेस्टइंडीज ने बल्लेबाजी करते हुए 163 रन बनाए थे। पाकिस्तान की ओर से नोमान अली ने 6 विकेट लिए थे, जिसके जवाब में पाकिस्तान 154 रनों पर सिमट गई थी। वेस्टइंडीज की ओर से वार्रिकान और गुडाकेश मोती ने सबसे ज्यादा विकेट चटकाए। वार्रिकान को 4 सफलता मिली, जबकि मोती ने पाकिस्तान के 3 विकेट झटके। हालांकि दूसरी पारी में वेस्टइंडीज ने वापसी की। मेहमान टीम ने दूसरे दिन 244 रन बनाए। वेस्टइंडीज के लगभग सभी बल्लेबाजों ने किश्तों में रन बनाए। सबसे ज्यादा रन कप्तान के ब्रेथवेट ने बनाए। उन्होंने 74 गेंदों में 52 रनों की पारी खेली।
पाकिस्तान को जीत के लिए 254 रनों का लक्ष्य मिला है। खबर लिखे जाने तक पाकिस्तान 13 ओवर में 47/2 रन बना चुकी है। शान मसूद और मुहम्मद हुरैरा पवेलियन लौट गए हैं। क्रीज पर बाबर आजम और कामरान गुलाम बल्लेबाजी कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: जश्न तिलक ने मनाया, लेकिन याद आ गए विराट, जमकर वायरल हो रहा VIDEO