India vs New Zealand: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेली जा रही है. सीरीज का चौथा मैच 28 जनवरी को विशाखापट्टनम में खेला गया. इस मैच में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा. पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने विशाल स्कोर बनाया था, जिसके जवाब में भारतीय टीम ताश के पत्तों की तरह ढह गई. भारतीय टीम के टॉप बल्लेबाज इस मैच में फ्लॉप हो गए. हालांकि शिवम दुबे ने भारत की ओर से अर्धशतक बनाया.
टिम सेफर्ट ने जड़ा था अर्धशतक
न्यूजीलैंड की ओर से सलामी बल्लेबाज की भूमिका में उतरे डेवॉन कॉनवे ने 23 गेंदों में 44 रनों की पारी खेली. उन्होंने 4 चौके के अलावा 3 छक्के भी जड़े. इसके अलावा टिम सेफर्ट ने 36 गेंदों में 7 चौके और 3 छक्के की मदद से 62 रनों की पारी खेली. वहीं, ग्लेन फिलिप्स ने 16 गेंदें में 24 रनों का योगदान दिया, जबकि डेरिल मिचेल 18 गेंदों में 39 रन बनाकर न्यूजीलैंड को बड़े स्कोर की ओर ले गए. 20 ओवर के बाद न्यूजीलैंड 7 विकेट के नुकसान पर 215 रनों का स्कोर खड़ा किया था. भारत की ओर से अर्शदीप सिंह को 2 सफलता मिली, जबकि कुलदीप यादव ने 2 विकेट लिए.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें: श्रीलंका ने टी-20 सीरीज के लिए किया टीम का ऐलान, 34 साल के खिलाड़ी को मिली बड़ी जिम्मेदारी
---विज्ञापन---
ऐसी रही भारत की बल्लेबाजी
लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम को खराब शुरुआत मिली. अभिषेक शर्मा गोल्डन डक पर आउट हुए. जबकि संजू सैमसन भी बड़ी पारी नहीं खेल सके. उन्होंने 15 गेंदों में 24 रन बनाए. वहीं, सूर्यकुमार यादव 8 गेंदों में 8 रन बनाकर चलते बने. हालांकि पिछले 2 मैच में उन्होंने अर्धशतकीय पारी खेली थी. नंबर 4 पर उतरे रिंकू सिंह ने 30 गेंदों में 39 रनों का योगदान दिया. हार्दिक का भी बल्ला इस मैच में नहीं चला. वह 5 गेंदों में 2 रन बनाकर पवेलियन लौटे. शिवम दुबे ने 23 गेंदों में 65 रनों की पारी खेली. उन्होंने 7 छक्के और 3 चौके अपने नाम किए. हालांकि ये जीत के लिए काफी नहीं था. भारतीय टीम 18.4 ओवर में 165 रनों पर सिमट गई. मिचेल सैंटनर ने न्यूजीलैंड की ओर से 3 विकेट लिए.
ये भी पढ़ें: ‘T20 वर्ल्ड कप नहीं जीता तो गंभीर को हटा देंगे…’ KKR के पूर्व खिलाड़ी ने भारतीय हेड कोच को लेकर दिया बड़ा बयान