New Zealand vs Australia 2nd Test: ऑस्ट्रेलिया ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे और आखिरी मैच को 3 विकेट से जीतकर सीरीज पर 2-0 से कब्जा किया। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से दूसरी पारी में एलेक्स कैरी और मिचेल मार्श ने शान पारियां खेली। खासकर जिस तरह से एलेक्स कैरी ने मैच के आखिर तक क्रीज पर डटकर बल्लेबाजी करते हुए टीम को जीत दिलाई वो काबिल ए तारीफ है। दूसरी पारी में एलेक्स कैरी 98 रन बनाकर नाबाद रहे और अपना शतक पूरा करने में महज 2 रन से चूक गए। जिसकी बड़ी वजह टीम के कप्तान पैट कमिंस बने।
कमिंस ने चौका मारकर दिलाई जीत
जब ऑस्ट्रेलियाई टीम मैच जीतने के बेहद करीब थी तब एलेक्स कैरी और कप्तान पैट कमिंस बल्लेबाजी कर रहे थे। जब ऑस्ट्रेलिया को मैट जीतने के लिए 4 रन चाहिए थे तो वहीं एलेक्स कैरी को अपना शतक पूरा करने के लिए 2 रन चाहिए थे। उस वक्त स्ट्राइक पैट कमिंस के पास थी तभी पैट कमिंस ने चौका लगाकर टीम को जीत दिला दी और दूसरे छोर पर खड़े एलेक्स कैरी अपना शतक पूरा नहीं कर पाए और 98 रनों पर नाबाद रहे।
जिसके बाद अब सोशल मीडिया पर फैंस के काफी रिएक्शन सामने निकलकर आ रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करके लिखा विजेताओं की टीम, न कि व्यक्तिगत उपलब्धि के जुनूनी खिलाड़ियों की। वहीं एक अन्य यूजर ने कमेंट करके लिखा कि कमिंस ने चौका लगाकर एलेक्स कैरी को शतक पूरा नहीं करने दिया। वहीं इसको लेकर मैच के बाद पैट कमिंस ने बताया कि मुझे नहीं पता था कि एलेक्स कैरी 98 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं।