India vs New Zealand: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली गई थी. सीरीज का आखिरी मुकाबला 18 जनवरी को इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला गया था. डेरिल मिचेल और ग्लेन फिलिप्स ने न्यूजीलैंड की ओर से शानदार शतकीय पारी खेली. दोनों ने मिलकर टीम इंडिया के गेंदबाजों की जमकर क्लास लगाई. न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ इस मैच में विशाल स्कोर बनाया था. लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत को खराब शुरुआत मिली. रोहित शर्मा के अलावा शुभमन गिल ने भी निराश प्रदर्शन किया. न्यूजीलैंड ने 41 रनों से मैच जीता और इतिहास रच दिया. न्यूजीलैंड ने भारतीय सरजमीं पर भारत के खिलाफ इतिहास में पहली बार वनडे सीरीज जीती है. इससे पहले न्यूजीलैंड ने कभी भी भारत की सरजमीं पर वनडे सीरीज नहीं जीती थी.
न्यूजीलैंड ने पलट दिया इतिहास
न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 337/8 रन बनाए थे. सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे ने 4 गेंदों में 5 और हेनरी निकोलस बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए. इसके बाद नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने के लिए उतरे डेरिल मिचेल ने 131 गेंदों में 137 रनों की पारी खेली थी. इसके अलावा ग्लेन फिलिप्स ने 88 गेंदों में 106 रन बनाए थे. वहीं, माइकल ब्रेसवेल ने 18 गेंदों में 28 रनों की पारी खेली.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें: IND vs NZ: सरदार असरदार! अर्शदीप की लहराती हुई गेंद के आगे चारों खाने चित हेनरी निकोल्स
---विज्ञापन---
लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम को खराब शुरुआत मिली. सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने 13 गेंदों में 11 रन बनाए. इसके अलावा शुभमन गिल ने 18 गेंदों में 23 रन बनाए. मिडिल ऑर्डर में श्रेयस अय्यर ने 10 गेंदों में 3 रन बनाए. विराट कोहली ने भारत की ओर से 108 गेंदों में 124 रनों की पारी खेली थी. इसके अलावा नितीश कुमार रेड्डी ने 57 गेंदों में 53 और हर्षित राणा ने 43 गेंदों में 52 रन बनाए थे. भारतीय टीम 46 ओवर में 296 रनों पर सिमट गई और न्यूजीलैंड ने 41 रनों से मुकाबला जीत लिया.
ये भी पढ़ें: T20 में शतक लगाने वाले 5 सबसे उम्रदराज बल्लेबाज, लिस्ट में डेविड वॉर्नर का भी जुड़ा नाम