New Zealand T20 Squad for West Indies Series: न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के बीच होने वाली 5 नवंबर से पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है. टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले यह सीरीज दोनों टीमों के लिए बेहद अहम मानी जा रही है. इस सीरीज के लिए न्यूजीलैंड ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है और मिचेल सैंटनर को टीम की कप्तानी सौंपी गई है. टीम घोषणा से पहले ही न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज केन विलियमसन ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. विलियमसन के संन्यास के बाद न्यूजीलैंड टी20 टीम में बड़ा बदलाव देखने को मिला और दो खिलाड़ियों की टीम में वापसी हुई.
दो स्टार खिलाड़ियों की हुई वापसी
केन विलियमसन के संन्यास लेने के कारण न्यूजीलैंड टीम में काइल जैमीसन और ईश सोढ़ी की वापसी हुई है. दोनों खिलाड़ी लंबे वक्त से टी20 टीम से बाहर चल रहे थे जैमीसन ने आखिरी बार इंग्लैंड के खिलाफ वनडे खेला था, जबकि सोढ़ी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में नजर आए थे. अब दोनों की वापसी से टीम का बॉलिंग अटैक और भी मजबूत दिख रहा है.
---विज्ञापन---
वहीं, ऑलराउंडर नाथन स्मिथ को भी इस सीरीज के लिए मौका मिला है. वहीं, बल्लेबाजी में डेवोन कॉन्वे, माइकल ब्रेसवेल, रचिन रवींद्र और डेरिल मिचेल पर रन बनाने की जिम्मेदारी होगी. गेंदबाजी की कमान सेंटनर, सोढ़ी और जैमीसन जैसे अनुभवी खिलाड़ियों के हाथों में होगी.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें- IND vs AUS: सूर्यकुमार यादव ने खत्म किया टीम इंडिया का बैड लक, इतने मैचों के बाद हुआ बड़ा चमत्कार
न्यजीलैंड के 5 खिलाड़ी चोटिल
इसके साथ ही न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने बताया है कि फिलहाल टीम के पांच खिलाड़ी चोटिल हैं. इनमें फिन एलेन, लॉकी फर्ग्युसन, एडम मिल्ने, ग्लेन फिलिप्स और बेन सीयर्स के नाम शामिल हैं. वहीं, मैट हेनरी को आराम दिया गया है. फिन एलेन को पैर में चोट लगी है, जबकि फर्ग्युसन हैमस्ट्रिंग इंजरीलसे जूझ रहे हैं. मिल्ने को एंकल में परेशानी है, फिलिप्स को ग्रोइन इंजरी है और सीयर्स भी हैमस्ट्रिंग की समस्या से गुजर रहे हैं. हालांकि, ये सभी खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड कप 2026 तक फिट हो सकते हैं और टूर्नामेंट के लिए उपलब्ध रहेंगे.
वेस्टइंडीज सीरीज के लिए न्यूजीलैंड टी20 स्क्वॉड
मिचेल सैंटनर (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, जैकब डफी, जैक फॉल्क्स, काइल जैमीसन, डेरिल मिशेल, जिमी नीशम, रचिन रवींद्र, टिम रॉबिन्सन, टिम सीफर्ट (विकेट कीपर), नाथन स्मिथ, ईश सोढ़ी.