New Zealand Cricket Team: न्यूजीलैंड ने घरेलू सरजमीं पर होने वाली सीरीज के शेड्यूल का ऐलान कर दिया है। टीम घर पर 4 बड़े देशों के साथ भिड़ने वाली है, जिसमें ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज शामिल हैं। होम सीरीज की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की टी-20 सीरीज के साथ होगी। अगले साल टी-20 विश्व कप 2026 खेला जाना है। इस इवेंट को देखते हुए टीम ज्यादार टी-20 सीरीज खेलेगी।
1 अक्टूबर से 25 मार्च तक 25 मुकाबले घर पर खेलेगी न्यूजीलैंड
न्यूजीलैंड 1 अक्टूबर से लेकर 25 मार्च 2026 तक घर पर कुल 25 मुकाबले खेलेगी। न्यूजीलैंड 16 टी-20, 6 वनडे और 3 टेस्ट खेलने वाली है। शेड्यूल से अंदाजा लगाया जा सकता है कि कीवी टीम का पूरा ध्यान टी-20 क्रिकेट पर है। क्योंकि शेड्यूल में ज्यादातर टी-20 मैच खेले जाने हैं।