TrendingVenezuelaTrumpmamata banerjee

---विज्ञापन---

T20 World Cup 2026 के लिए भारत-ऑस्ट्रेलिया के बाद अब इस देश ने किया टीम का ऐलान, स्टार खिलाड़ी को सौंपी कप्तानी

T20 World Cup 2026: नेपाल ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. रोहित पौडेल को नेपाल टीम की कप्तानी सौंपी है, जबकि दीपेंद्र सिंह ऐरी को उपकप्तान बनाया गया है. वहीं, इस टीम में संदीप लामिछाने को भी शामिल किया गया है.

Nepal Cricket Team

Nepal Squad for T20 World Cup 2026: भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में 7 फरवरी से टी20 वर्ल्ड कप 2026 का आगाज होने वाला है, जिसमें कुल 20 टीमें खिताब के लिए एक-दूसरे से भिड़ेंगी. इस बड़े टूर्नामेंट के लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया समेत कई टीमों ने अपने-अपने स्क्वॉड की घोषणा कर दी है.

वहीं, नेपाल ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. नेपाल ने रोहित पौडेल को वर्ल्ड कप टीम की कप्तानी सौंपी है, जबकि दीपेंद्र सिंह ऐरी को उपकप्तान बनाया गया है. वहीं, इस टीम में संदीप लामिछाने को भी शामिल किया गया है.

---विज्ञापन---

टी20 वर्ल्ड कप के लिए नेपाल टीम का ऐलान

नेपाल क्रिकेट एसोसिएशन ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है, जिसमें कई अनुभवी खिलाड़ियों और युवा टैलेंट को जगह दी गई है. नेपाल ने 23 साल के स्टार बल्लेबाज रोहित पौडेल को टीम की कप्तानी सौंपी है. रोहित एक अनुभवी बल्लेबाज हैं और अपनी कप्तानी में नेपाल को कई महत्वपूर्ण मैच जीताए हैं. वहीं, नेपाल ने दिपेंद्र सिंह ऐरी को उपकप्तान की जिम्मेदारी दी गई है, जो अपनी बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं.

---विज्ञापन---

इस टीम में अनुभवी खिलाड़ी संदीप लामिछाने को भी शामिल किया गया है, जो स्पिन विभाग की अगुवाई करेंगे. उनके अलावा, स्पिनर ललित राजबंशी और बसीर अहमद को भी टीम में जगह दी गई है. ऑलराउंडर्स में दीपेंद्र के साथ-साथ गुलशन झा, आरिफ शेख और सोमपाल कामी को टीम में रखा गया है.

ये भी पढ़ें- वैभव सूर्यवंशी के बाद उनके साथी ने भी जड़ा धमाकेदार शतक, मुश्किल में दक्षिण अफ्रीका की टीम 

T20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए नेपाल का स्क्वॉड

रोहित पौडेल (कप्तान), दीपेंद्र सिंह ऐरी (उपकप्तान), संदीप लामिछाने, कुशल भुर्टेल, आसिफ शेख, संदीप जोरा, आरिफ शेख, बशीर अहमद, सोमपाल कामी, करण केसी, नंदन यादव, गुलशन झा, ललित राजबंशी, शेर मल्ला और लोकेश बाम.

ये भी पढ़ें- मोईन अली ने ICC को लगाई फटकार, मुस्ताफिजुर रहमान को IPL से बाहर निकाले पर भड़के


Topics:

---विज्ञापन---