Mustafizur Rahman: आईपीएल 2026 से पहले केकेआर को बड़ा झटका लगा. टीम ने बीसीसीआई के आदेश के बाद बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान को रिलीज कर दिया. पिछले कुछ समय से मुस्ताफिजुर की आईपीएल में भागीदारी को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा था. ऐसे में बीसीसीआई को आईपीएल 2026 से पहले मुस्ताफिजुर को लेकर बड़ा फैसला सुनाना ही पड़ा और उन्हें रिलीज कर दिया गया. अब बांग्लादेश के तेज गेंदबाज ने अपनी पहली प्रतिक्रिया दी है.
मुस्ताफिजुर रहमान ने दिया पहला रिएक्शन
केकेआर ने उन्हें आगामी सीजन से बाहर कर दिया, जिसके बाद रहमान ने बांग्लादेश क्रिकेट वेबसाइट बीडीक्रिकटाइम से बातचीत में अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा "अगर आपको टीम से बाहर कर दिया जाए तो आप और क्या कर सकते हैं"
---विज्ञापन---
केकेआर ने रहमान को आईपीएल 2026 मिनी ऑक्शन में आगामी सीजन के लिए 9 करोड़ 20 लाख में अपनी टीम में खरीदा था. हालांकि अब उनके रिलीज होने के बाद केकेआर का पेस अटैक कमजोर पड़ जाएगा, क्योंकि मुस्ताफिजुर आईपीएल में कई फ्रेंचाइजियों के लिए खेल चुके हैं और उनके पास काफी अनुभव है.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें: IND vs NZ: मोहम्मद शमी समेत इन 5 धुरंधरों को नहीं मिला टीम इंडिया में मौका, वनडे सीरीज से हुए बाहर
समाजिक विरोध से बढ़ा विवाद
रहमान को लेकर भारत में कुछ राजनीतिक संगठनों और धार्मिक समूहों ने विरोध किया था. बांग्लादेश में हाल ही में हुई हिंसक घटनाओं और वहां के अल्पसंख्यकों की सुरक्षा को लेकर तेज गेंदबाज का लगातार आईपीएल 2026 खेलने पर विवाद हो रहा था. बीजेपी के नेता कौस्तव बागची ने केकेआर के सह मालिक शाहरुख खान की भी आलोचना की थी. रहमान आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स, सीएसके, एमआई, एसआरएच और राजस्थान रॉयल्स के लिए खेल चुके हैं. उन्होंने 60 आईपीएल मैच में 65 विकेट लिए हैं. वह आईपीएल इतिहास में सबसे महंगे बिकने वाली बांग्लादेशी खिलाड़ी भी बने थे. रहमान के पास डेथ ओवर में सटीक गेंदबाजी करने का अच्छा खासा अनुभव है. वह अपनी बेहतरीन लाइन लेंथ के अलावा स्विंग गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं.
ये भी पढ़ें:- टीम इंडिया से T20 World Cup खिताब छीनने के लिए ऑस्ट्रेलिया का मास्टरप्लान, बीच टूर्नामेंट में होगी ‘कप्तान’ की वापसी