SRH vs MI: अपने आखिरी मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर मुंबई इंडियंस का हौसला बुलंद है। मुंबई इंडियंस अपना आगामी मैच सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलने के लिए उतरेगी। अब तक खेले गए 8 मैच में मुंबई ने 4 जीत और 4 हार हासिल की है। अंक तालिका में मुंबई 8 अंक के साथ छठे स्थान पर है। अपने 9वें मैच में मुंबई जीत की तलाश में उतरेगी और प्लेऑफ के लिए अपनी दावेदारी मजबूत करना चाहेगी। एसआरएच के खिलाफ मुंबई की प्लेइंग इलेवन इस प्रकार हो सकती है।
ऐसी हो सकती है सलामी जोड़ी
रोहित शर्मा और रियान रिकेल्टन पारी की शुरुआत कर सकते हैं। पिछले मैच में दोनों बल्लेबाजों ने मुंबई के लिए अर्धशतकीय पारी निभाई थी। रोहित ने शानदार 45 गेंदों में 76 रन बनाए थे, जबकि रियान रिकेल्टन ने 19 गेंदों में 24 रन बनाए थे। ऐसे में हैदराबाद के खिलाफ भी दोनों की जोड़ी नजर आ सकती है।
मध्यक्रम पर एक नजर
नंबर 3 पर सूर्यकुमार यादव मोर्चा संभाल सकते हैं। पिछले मैच में सीएसके के खिलाफ सूर्या ने इसी स्थान पर बल्लेबाजी करते हुए धमाल मचाया था। उन्होंने 30 गेंदों में 68 रन बनाकर सीएसके की कमर तोड़ दी थी। वहीं चौथे नंबर पर तिलक वर्मा मोर्चा संभाल सकते हैं। लोअर मिडिल ऑर्डर में मुंबई के लिए विल जैक्स, हार्दिक पांड्या, नमनधीर और मिचेल सेंटनर ने बल्लेबाजी विभाग को मजबूत कर सकते हैं।
गेंदबाजी विभाग ये नाम
स्पिन गेंदबाजी विभाग का जिम्मा मिचेल सेंटनर संभाल सकते हैं। उन्होंने अब तक शानदार बल्लेबाजी की है। पिछले मैच में भी सेंटनर ने किफायती गेंदबाजी की थी। उन्होंने 3 ओवर में 14 रन खर्च किए थे। वहीं तेज गेंदबाजी विभाग में दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या और अश्विनि कुमार नजर आ सकते हैं।