MI vs RCB: आरसीबी के खिलाफ मैदान पर उतरते ही मुंबई इंडियंस ने टी-20 क्रिकेट में इतिहास रच डाला है। मुंबई टी-20 में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाली टीम बन गई है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ एमआई क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में 288वां मैच खेलने उतरी है। मुंबई ने इस मामले में समरसेट को पीछे छोड़ दिया है। समरसेट ने अब तक कुल 287 टी-20 मैच खेले हैं। मुंबई आईपीएल की सबसे सफल टीमों में से एक हैं। एमआई पांच बार इंडियन प्रीमियर लीग के खिताब को अपने नाम कर चुकी है। मुंबई के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।
मुंबई ने रच डाला इतिहास
मुंबई इंडियंस ने टी-20 क्रिकेट में इतिहास रच डाला है। एमआई टी-20 में सर्वाधिक मैच खेलने वाली टीम बन गई है। मुंबई ने इस मामले में समरसेट को पीछे छोड़ दिया है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ मुंबई क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में अपना 288वां मैच खेल रही है। वहीं, समरसेट ने अभी तक कुल 287 मैच खेले हैं। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैम्पशायर का नाम है, जबकि चौथे नंबर पर आरसीबी 275 मैचों के साथ मौजूद है। आरसीबी के खिलाफ एमआई के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।
बुमराह-रोहित की होगी वापसी
मुंबई इंडियंस की टीम आईपीएल 2025 में पहली बार अपनी पूरी ताकत के साथ मैदान पर उतरी है। इंजरी से उबरने के बाद जसप्रीत बुमराह की प्लेइंग 11 में वापसी हुई है। बुमराह के साथ-साथ रोहित शर्मा भी फिट होकर टीम में लौट आए हैं। रोहित पिछले मैच में घुटने पर गेंद लगने की वजह से नहीं खेले थे। रोहित-बुमराह के आने से मुंबई कागज पर काफी मजबूत दिखाई दे रही है। हालांकि, रोहित का नाम इम्पैक्ट प्लेयर सब्सीट्यूट के तौर पर है। बुमराह के आने से अश्वनी कुमार को बाहर बैठना पड़ा है। दूसरी ओर, आरसीबी ने अपने प्लेइंग 11 में कोई बदलाव नहीं किया है।