TrendingiranTrumpED Raid

---विज्ञापन---

MI vs DC: WPL 2026 में मुंबई की शेरनियों की दहाड़! हरमनप्रीत और ब्रंट के तूफान में उड़ गई दिल्ली कैपिटल्स

Mumbai Indians Women vs Delhi Capitals Women: वुमेंस प्रीमियर लीग 2026 में मैच नंबर 3 मुंबई इंडियंस बनाम दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया. नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में मुंबई ने दिल्ली को हरा दिया. मुंबई की कप्तान हरमनप्रीत कौर और नैट साइवर ब्रंट ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली थी.

WPL 2026 में मुंबई इंडियंस की पहली जीत

Mumbai Indians Women vs Delhi Capitals Women: महिला प्रीमियर लीग 2026 में 10 जनवरी को मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबला खेला गया. इस मैच को मुंबई इंडियंस ने अपने नाम करते हुए दिल्ली को चारों खाने चित कर दिया. मुंबई की ओर से नैट साइवर ब्रंट के अलावा हरमनप्रीत कौर ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली थी, जबकि दिल्ली की ओर से कोई भी खिलाड़ी खासा प्रभावित नहीं कर सका. मुंबई ने सीजन की पहली जीत हासिल की. मुंबई ने 50 रनों से मुकाबला अपने नाम कर लिया.

मुंबई इंडियंस ने बनाए थे 195 रन

मुंबई इंडियंस ने 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 195/4 रन बनाए थे. सलामी बल्लेबाज अमेलिया केर गोल्डन डक पर आउट हुई थीं, जबकि जी कमालिनी ने 19 गेंदों में 16 रन बनाए. नैट साइवर ब्रंट ने 46 गेंदों में 70 रनों की पारी खेली, जिसमें 13 चौके शामिल थे.

---विज्ञापन---

नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने के लिए उतरीं कप्तान हरमनप्रीत कौर ने शानदार बल्लेबाजी की. उन्होंने 42 गेंदों में 74 रन बनाए. उन्होंने 8 चौके और 3 छक्के अपने नाम किए. अंत में निकोला कैरी ने 12 गेंदों में 21 रनों की पारी खेली. दिल्ली की ओर से नंदनी शर्मा ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: WPL 2026: पहली जीत के लिए MI-DC में होगी आर-पार की लड़ाई, जानें प्लेइंग 11, पिच और LIVE स्ट्रीमिंग की डिटेल्स

दिल्ली कैपिटल्स को मिली हार

लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली कैपिटल्स खासा प्रभावित नहीं कर सकी. टीम के बल्लेबाज एक के बाद पवेलियन लौटते चले गए. सलामी बल्लेबाज लिजेल ली 10 गेंदों में 10 और शेफाली वर्मा 13 गेंदों में 8 रन बनाकर चलती बनीं. इसके अलावा लौरा वोल्वाड्ट का बल्ला भी नहीं चला. उन्होंने 5 गेंदों में 9 रन बनाए. कप्तान जेमिमा रोड्रिग्स भी पहले मैच में कमाल नहीं कर सकीं. उन्होंने 3 गेंदों में महज 1 रन बनाए. दिल्ली कैपिटल्स 19 ओवर में 145 रनों पर सिमट गई. दिल्ली की ओर से कोई भी खिलाड़ी खासा प्रभावित नहीं कर सका.


Topics:

---विज्ञापन---