TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

SRH vs MI: मुंबई ने हैदराबाद को 7 विकेट से रौंदा, रोहित-बोल्ट के तूफान के आगे एसआरएच ने टेके घुटने

MI vs SRH: 23 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद बनाम मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबला खेला गया। इस मैच को मुंबई ने अपने नाम कर लिया।

MI vs SRH: आईपीएल 2025 का 41वां मैच सनराइजर्स हैदराबाद बनाम मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद को खराब शुरुआत मिली। टीम ने 6 ओवर के अंतराल में ही अपने 4 मुख्य बल्लेबाजों को गंवा दिया था। हेनरिक क्लासेन की धमाकेदार अर्धशतकीय पारी के दमपर हैदराबाद जैसे तैसे 143 रनों तक पहुंची। हालांकि जवाब में मुंबई इंडियंस ने कमाल की बल्लेबाजी की और मैच आसानी से अपने नाम कर लिया। मुंबई ने हैदराबाद को 7 विकेट से हरा दिया।

हैदराबाद हुई फ्लॉप

सलामी बल्लेबाज की भूमिका में उतरे ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा टीम को अच्छी शुरुआत नहीं दिला सके। हेड बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए, जबकि अभिषेक शर्मा ने 8 गेंदों में 8 रन बनाए। इसके बाद ईशान किशन ने भी निराश किया। वह 1 रन बनाकर पवेलियन लौटे। चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए नितीश ने भी खासा कमाल नहीं किया। उन्होंने 2 रन बनाए। वहीं पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे हेनरिक क्लासेन ने ताश के पत्तों की तरह बिखरी हुई हैदराबाद की पारी को संभाला। उन्होंने 44 गेंदों में 9 चौके और 2 छक्के की मदद से 71 रनों की शानदार पारी खेली। उनकी पारी के दमपर हैदराबाद ने 20 ओवर में 143/8 रन बनाए। मुंबई की ओर से ट्रेंट बोल्ट ने शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने 4 ओवर में 26 रन खर्च कर 4 विकेट हासिल किए।

मुंबई ने हासिल किया लक्ष्य

144 रनों के आसान लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई को खराब शुरुआत मिली। रियान रिकोल्टन 8 गेंदों में 11 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। लेकिन इसके बाद बल्लेबाजी के लिए उतरे विल जैक्स ने रोहित शर्मा का बखूबी साथ निभाया। उन्होंने 19 गेंदों में 22 रन बनाए। लेकिन हिटमैन के साथ मिलकर उन्होंने 64 रनों की साझेदारी निभाई। वहीं रोहित शर्मा ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली और अपने टी-20 करियर में 12 हजार रन भी पूरे किए। रोहित शर्मा ने 46 गेंदों में 70 रनों की पारी खेली। उन्होंने 8 चौके के अलावा 3 छक्के अपने नाम किए। मुंबई ने 15.4 ओवर में ही 3 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया।


Topics:

---विज्ञापन---