India vs England Test Series: भारत और इंग्लैंड के बीच 20 जून से लीड्स में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा। जिसके लिए टीम इंडिया जमकर प्रैक्टिस कर रही है। शुभमन गिल की अगुवाई में इसबार टीम इंडिया के सामने रोहित शर्मा और विराट कोहली की गैरमौजूदगी में कड़ी चुनौती होने वाली है। इस सीरीज से पहले इंडिया ए और इंग्लैंड लायंस फिर इंडिया बनाम इंडिया ए के बीच मैच खेले गए थे। इंडिया ए से कुछ खिलाड़ियों को सीनियर टीम में शामिल किया गया है, जबकि कुछ खिलाड़ी भारत वापस लौट आए हैं। वहीं उनमें से एक खिलाड़ी थे तेज गेंदबाज मुकेश कुमार, जो इंडिया ए का हिस्सा थे और टीम इंडिया में वापसी की उम्मीद कर रहे थे। वहीं अब भारत लौटते ही मुकेश कुमार ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्टोरी शेयर की है, जिसने फैंस के मन में काफी सवाल खड़े कर दिए हैं।
मुकेश कुमार की पोस्ट से मची हलचल
दरअसल मुकेश कुमार लंबे समय से टेस्ट टीम में वापसी करने की कोशिश कर रहे हैं, हालांकि इस बार भी उनको इंग्लैंड दौरे के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया। वहीं अब इंग्लैंड से लौटने के बाद मुकेश कुमार की इंस्टाग्राम स्टोरी सामने आई है, जिसमें उन्होंने लिखा "कर्मा अपना समय लेता है और आपको सतर्क रहना होगा। कर्मों की माफी नहीं मिलती वे अपना बदला लेते हैं।" उनकी इस पोस्ट को कुछ सोशल मीडिया यूजर्स टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर से जोड़कर देख रहे हैं। कुछ यूजर्स का मानना है कि टेस्ट टीम में नहीं चुने जाने पर मुकेश ने अपनी पोस्ट से कोच गंभीर पर निशाना साधा है। मुकेश की ये पोस्ट काफी सवाल खड़े कर रही है।
दूसरी तरफ कुछ यूजर्स का मानना है कि हर्षित राणा को अचानक से टीम में चुने जाने से शायद मुकेश नाराज है जिसके चलते उन्होंने ये स्टोरी लगाई है। दरअसल हर्षित राणा को इससे पहले सीनियर टीम के स्क्वाड में नहीं चुना गया था, वे भी इंडिया ए के साथ इंग्लैंड के दौरे पर गए थे लेकिन उनको अचानक से टीम में एंट्री मिल गई।