TrendingiranTrumpED Raid

---विज्ञापन---

जडेजा जिससे गले मिले उसे MS Dhoni ने बता डाला ‘गद्दार’! सोशल मीडिया पर आग की तरह फैला वीडियो

MS Dhoni: 683 दिन बाद एमएस धोनी आईपीएल में कप्तानी करने जा रहे हैं। धोनी ने केकेआर के खिलाफ मैच से पहले एक पूर्व खिलाड़ी को गद्दार बता डाला।

MS Dhoni
MS Dhoni IPL 2025: चेन्नई सुपर किंग्स के खेमे में बड़ा बदलाव हुआ है। टीम के नियमित कप्तान रुतुराज गायकवाड़ इंजरी के चलते पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। रुतुराज के बाहर होने के बाद बाकी बचे हुए मैचों के लिए टीम की कमान फिर से एमएस धोनी के हाथों में सौंप दी गई है। माही बतौर कप्तान आईपीएल में एक बार फिर नजर आएंगे। धोनी केकेआर के खिलाफ टीम की अगुवाई करेंगे। डिफेंडिंग चैंपियन से भिड़ने से पहले एमएस धोनी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। वीडियो में रविंद्र जडेजा जिससे गले मिलते हुए दिखाई दे रहे हैं उसे माही गद्दार कहकर बुला रहे हैं। क्या है पूरा मामला आइए आपको समझाते हैं।

धोनी ने किसको बताया गद्दार?

दरअसल, धोनी नेट्स सेशन में बैटिंग कर रहे थे तभी केकेआर के मेंटोर ड्वेन ब्रावो वहां पर पहुंचते हैं। माही ब्रावो को देखते ही कहते हैं, "देखो गद्दार यहां पर आ गया है।" हालांकि, धोनी ने यह बात माजाकिया अंदाज में कही और उनके चेहरे पर मुस्कान थी। रविंद्र जडेजा ब्रावो से गले मिलते हुए दिखाई दिए। इसके बाद ब्रावो धोनी से भी मिलते हुए नजर आए। गौरतलब है कि ब्रावो लंबे समय तक चेन्नई सुपर किंग्स की टीम का हिस्सा रहे। ब्रावो पहले सीएसके में बतौर खिलाड़ी खेले और फिर बाद में वह बॉलिंग कोच के तौर पर टीम से जुड़े रहे।

683 दिन धोनी फिर करेंगे कप्तानी

एमएस धोनी आईपीएल में 683 दिन केकेआर के खिलाफ कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। माही ने इंडियन प्रीमियर लीग में आखिरी बार कप्तानी साल 2023 में की थी। धोनी की अगुवाई में 2023 में सीएसके ने आईपीएल ट्रॉफी को अपने नाम किया था। हालांकि, आईपीएल 2025 में चेन्नई का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है। टीम ने इस सीजन अब तक खेले कुल 5 मैच खेले हैं, जिसमें से टीम को चार में हार का मुंह देखना पड़ा है। पिछले मुकाबले में चेन्नई को पंजाब किंग्स के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी।


Topics:

---विज्ञापन---