Mohammed Siraj: भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ लिमिटेड ओवरों की सीरीज और चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम में नहीं चुना गया था। उन्होंने पिछले तीन साल में टीम की तरफ से वनडे में सबसे ज्यादा विकेट लिए, लेकिन इसके बाद भी उनकी अनदेखी की गई। सिराज अब ऐसा होने के बाद घरेलू क्रिकेट खेलते नजर आएंगे।
इस कड़ी में उन्होंने हैदराबाद के लिए आगामी ग्रुप बी रणजी ट्रॉफी मैच के लिए तैयारी शुरू कर दी है, जो पूर्व चैंपियन विदर्भ के खिलाफ 30 जनवरी से 2 फरवरी तक नागपुर में खेला जाएगा। उन्होंने हैदराबाद के जिमखाना मैदान में ट्रेनिंग सेशन के साथ अपनी तैयारी शुरू कर दी है।
टच में दिखाई दे रहे सिराज
हैदराबाद क्रिकेट एससिएशन (HCA) ने मंगलवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'मोहम्मद सिराज हैदराबाद और विदर्भ के बीच अगले रणजी ट्रॉफी मैच के लिए तैयार हो गए हैं। उन्होंने आज जिमखाना मैदान में सेशन के साथ अपनी तैयारी शुरू कर दी।' वीडियो में सिराज लोकल बल्लेबाजों को नेट पर पूरी ताकत से गेंदबाजी करते नजर आ रहे हैं।
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: कमबैक के लिए तैयार भारत का ‘लाला’, खत्म होगा 430 दिनों का लंबा इंतजार
बता दें कि उनको लेकर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि 30 साल के तेज गेंदबाज ने पुरानी गेंद से अपनी इफैक्टिवनैस खो दी थी और इसलिए ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में भारत के खराब प्रदर्शन के बाद उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया। बता दें कि 2022 से 2024 तक वनडे मैचों में सिराज ने सिर्फ 22.97 की औसत से 71 विकेट लिए, जो इस पीरियड में किसी भारतीय तेज गेंदबाज द्वारा लिए गए सबसे ज्यादा विकेट हैं।
इस साल गुजरात के लिए खेलते दिखेंगे सिराज
पिछले साल मेगा ऑक्शन में सिराज का करियर एक नए शिखर पर पहुंच गया, जब उन्हें गुजरात टाइटंस ने 12.25 करोड़ रुपये में साइन किया। 2 करोड़ रुपये के बेस प्राइस से शुरुआत करने वाले सिराज को लेकर चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) और राजस्थान रॉयल्स में होड़ देखने को मिली, लेकिन आखिर में बाजी गुजरात ने मारी।
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: ऐसे तो रिंकू सिंह होंगे प्लेइंग XI से बाहर, क्या काम करेगा गंभीर का प्लान?