Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

जसप्रीत बुमराह तो दूर मिचेल स्टार्क भी नहीं हैं आस पास, मोहम्मद सिराज ने सबको पछाड़ दिया

Mohammed Siraj: भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में मोहम्मद सिराज ने कमाल कर दिया. उन्होंने बेहतरीन गेंदबाजी की और सभी को पछाड़कर नंबर 1 बन गए. उनके आस पास मिचेल स्टार्क और जसप्रीत बुमराह भी नहीं हैं. वह साल 2025 में टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं.

Mohammed Siraj: मोहम्मद सिराज की गेंदबाजी दिन प्रतिदिन लगातार बेहतर होती जा रही है. तेज गेंदबाज ने खासकर टेस्ट क्रिकेट में खासा कमाल किया है. ऑस्ट्रेलिया हो या इंग्लैंड या फिर भारत इस खिलाड़ी ने अपनी गेंदबाजी का हुनर सभी जगह दिखाया है. साल 2025 को मियां भाई ने यादगार बना लिया है. उन्होंने इस साल टेस्ट में अब तक सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं. सिराज ने सिराज-बुमराह सभी को पछाड़ दिया है.

सिराज बने नंबर 1

साल 2025 में टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज अब मोहम्मद सिराज बन गए हैं. उन्होंने जिम्बाब्वे के ब्लेसिंग मुजरबानी को पछाड़ दिया, जिनके नाम अब तक 36 विकेट थे, लेकिन अब सिराज 37 विकेट के साथ नंबर 1 पर पहुंच गए हैं. इसके अलावा मिचेल स्टार्क 29 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है. वहीं जसप्रीत बुमराह अब तक 22 टेस्ट विकेट ही ले पाए हैं.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:-14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी को मिला बड़ा तोहफा, रणजी ट्रॉफी में बनाए गए उपकप्तान

---विज्ञापन---

साल 2025 में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज

मोहम्मद सिराज - 37

ब्लेसिंग मुजरबानी - 36

मिचेल स्टार्क - 29

नाथन लियोन - 24

जोमेल वार्रिकन - 23

जसप्रीत बुमराह - 22

शमर जोसेफ - 22

जोश टंग - 21

ऐसा रहा इस मैच में सिराज का प्रदर्शन

सिराज ने पहली पारी में 9 ओवर में 16 रन खर्च कर 1 विकेट लिए, जबकि दूसरी पारी में उन्होंने 15 ओवर में 43 रन खर्च कर 2 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. इस तरह सिराज ने 3 विकेट अपने नाम किए.

ये भी पढ़ें:-ऑस्ट्रेलिया से निपटने के लिए अकेले काफी हैं रोहित-विराट, आंकड़े देख विरोधियों की फटी नींद!

390 रनों पर सिमटी वेस्टइंडीज की दूसरी पारी

भारत ने दूसरे दिन 518 रन बनाकर पारी घोषित की थी, जिसके जवाब में वेस्टइंडीज पहली पारी में 248 रनों पर सिमटी थी. वहीं दूसरी पारी में वेस्टइंडीज ने 390 बनाए. वेस्टइंडीज ने भारत को 121 रनों का लक्ष्य दिया है.


Topics:

---विज्ञापन---