Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 को लेकर टीम इंडिया का 15 सदस्यीय स्क्वाड सामने आ चुका है। जिसके बाद सेलेक्टर्स के कुछ फैसलों पर सवाल भी उठ रहे हैं, जैसे श्रेयस अय्यर और मोहम्मद सिराज को स्क्वाड में शामिल नहीं करना। मोहम्मद सिराज ने हाल ही में इंग्लैंड में खेली गई 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में कमाल की गेंदबाजी का नजारा पेश किया था और वे इस सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी थे, बावजूद इसके उनको एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया में शामिल नहीं किया गया। उनको एशिया कप से नजरअंदाज करने को लेकर पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह भड़कते हुए दिखाई दिए।
सिराज को मौका नहीं मिलने पर भड़के हरभजन सिंह
इन दिनों मोहम्मद सिराज कमाल की फॉर्म में हैं और फैंस को उम्मीद थी कि उनको एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में मौका मिलेगा, लेकिन ऐसा हो न सका। जिसके बाद हरभजन सिंह ने कहा "मेरा मानना है कि स्क्वाड में सिराज का नाम होना चाहिए था। उसने टेस्ट सीरीज में कमाल की गेंदबाजी की थी। माना उन्होंने इंग्लैंड काफी गेंदबाजी की थी लेकिन उनको अब पर्याप्त आराम मिल गया था। अगर वे टीम में होते तो टीम मजबूत दिखती। सिराज जो एक्स फैक्टर लेकर आते हैं वो कहीं दिख नहीं रहा है।"
---विज्ञापन---
इंग्लैंड में चटकाए थे सबसे ज्यादा विकेट
इंग्लैंड सीरीज में मोहम्मद सिराज ने कमाल का प्रदर्शन किया था। आखिरी मैच जिस तरह से उन्होंने गेंदबाजी करके टीम इंडिया को जिताने में बड़ी भूमिका निभाई थी उसको कोई नहीं भूल सकता। इस सीरीज में सिराज ने सबसे ज्यादा 185.3 ओवर डाले थे।
---विज्ञापन---
इसके अलावा सबसे ज्यादा 23 विकेट भी चटकाए थे। इस दौरे पर वर्कलोड मैनेजमेंट के चलते जसप्रीत बुमराह 3 ही मैच खेल पाए थे, ऐसे में सिराज ने बड़ी जिम्मेदारी निभाई थी। इससे पहले सिराज को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की टीम में भी शामिल नहीं किया गया था।
ये भी पढ़ें:-Asia Cup 2025: अय्यर-जायसवाल के साथ हुई ‘नाइंसाफी’, टीम इंडिया से बाहर किए जाने पर दिग्गज का टूटा दिल