IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज को लेकर काउंटडाउन शुरू हो गया है। इस सीरीज का पहला मैच 22 नवंबर को वाका के मैदान पर खेला जाएगा। इस मुकाबले पर पूरी दुनिया की निगाह टिकी हुई है। टीम इंडिया के लिए ये सीरीज काफी ज्यादा अहम है। टीम इंडिया की निगाह इस सीरीज को 4-1 से जीतकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने पर है। वहीं, टीम इंडिया के लिए पर्थ टेस्ट मैच से पहले एक गुड न्यूज आई है।
टीम इंडिया के लिए खुशखबरी
दैनिक भास्कर ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के साथ मोहम्मद शमी ऑस्ट्रेलिया रवाना हो सकते हैं। इस सीरीज की शुरुआत 22 नवंबर से होगी। हालांकि उन्हें टीम में शामिल करने का फैसला एक टेस्ट मैच के बाद लिया जाएगा।
BCCI के सूत्र अनुसार, पर्थ टेस्ट मैच से पहले रोहित शर्मा टीम से जुड़ सकते हैं। उनके साथ मोहम्मद शमी भी ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो सकते हैं। रोहित शर्मा निजी कारणों की वजह से ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना नहीं हुए थे। टीम के अन्य सदस्य ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुके हैं। रोहित शर्मा के पर्थ टेस्ट मैच में खेलने को लेकर भी संशय बना हुआ है।
रणजी में किया है शानदार प्रदर्शन
मोहम्मद शमी करीब एक साल से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। हाल में ही वो बंगाल के लिए मध्य प्रदेश के लिए खेलते हुए नजर आए थे। इस दौरान उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए 19 ओवर में 54 रन देकर 4 विकेट झटके थे। वहीं, दूसरी इनिंग में उन्होंने 24.2 ओवर में 102 रन देकर 3 विकेट हासिल किए थे।