Mohammed Shami: टी-20 विश्व कप 2026 के लिए 20 दिसंबर को भारतीय टीम घोषित हुई. टीम इंडिया में कुल 15 खिलाड़ियों को मौका मिला, जबकि कई स्टार खिलाड़ी नजरअंदाज भी हुए. ईशान किशन की वापसी टीम इंडिया में हुई. उन्हें 2 साल बाद टीम इंडिया में मौका मिला. वहीं मोहम्मद शमी नजरअंदाज हुए. उन्हें टी-20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए मौका नहीं मिला. हालांकि शमी अब एक बड़ा टूर्नामेंट खेलने वाले हैं.
शमी खेलने वाले हैं बड़ा टूर्नामेंट
मोहम्मद शमी, भारत का सबसे बड़ा लिस्ट A टूर्नामेंट यानी विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 खेलने वाले हैं. बंगाल क्रिकेट टीम में उनका चयन किया गया है. शमी बंगाल के लिए रणजी ट्रॉफी और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में कमाल करते हुए नजर आए थे. अब वह विजय हजारे टूर्नामेंट खेलेंगे. टीम की कप्तानी अभिमन्यु ईश्वरन संभालेंगे. उनके अलावा अभिषेक पोरेल आकाशदीप मुकेश कुमार जैसे स्टार खिलाड़ी को भी बंगाल टीम में मौका मिला है.
---विज्ञापन---
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में आखिरी बार खेले
भारत के लिए मोहम्मद शमी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में आखिरी बार खेले थे. इसके बाद उन्हें नजरअंदाज कर दिया गया. वह अब तक टीम इंडिया का हिस्सा नहीं बन पाए हैं. बंगाल के लिए शमी ने इस सीजन रणजी ट्रॉफी 2025-26 में कमाल का प्रदर्शन किया था. इसके बावजूद उन्हें नजरअंदाज किया जा रहा है.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें: T20 World Cup 2026: अजीत अगरकर ने लिए 5 चौंकाने वाले फैसले, टीम इंडिया की बदल गई तस्वीर
विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 के लिए बंगाल टीम
अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), अनुस्तुप मजूमदार, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), सुदीप घरामी, सुमंत गुप्ता, सुमित नाग (विकेटकीपर), चंद्रहास दास, शाहबाज अहमद, करण लाल, मोहम्मद शमी, आकाश दीप, मुकेश कुमार, सायन घोष, रवि कुमार, आमिर गनी, विशाल भाटी, अंकित मिश्रा.
टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, ईशान किशन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल (उपकप्तान), रिंकू सिंह, जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, वाशिंगटन सुंदर.
ये भी पढ़ें: टी-20 वर्ल्ड कप 2026 के बाद संन्यास ले सकते हैं ये 5 खिलाड़ी, लिस्ट में जसप्रीत बुमराह का भी नाम