TrendingPollutionLionel MessiGoa

---विज्ञापन---

ICC टूर्नामेंट के नए ‘सुल्तान’ बने मोहम्मद शमी, जहीर खान का रिकॉर्ड तोड़ रच दिया इतिहास

Mohammed Shami: बांग्लादेश के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में मोहम्मद शमी ने दुबई के मैदान पर बड़ा करिश्मा किया। उन्होंने जहीर खान को पीछे छोड़ते हुए इतिहास रच दिया है।

Mohammed Shami: मोहम्मद शमी ने बांग्लादेश के खिलाफ 3 विकेट लेकर इतिहास रच दिया है। वह लिमिटेड ओवर आईसीसी टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने जहीर खान को पीछे छोड़ा है।

शमी ने जहीर का रिकॉर्ड तोड़ किया बड़ा करिश्मा

शमी लिमिटेड ओवर में भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने जहीर खान को पीछे छोड़ा, जिनके नाम 44 मैच में 71 विकेट दर्ज थे। लेकिन अब शमी 33 मैच में 72 विकेट लेकर अपने नाम बड़ी उपलब्धि दर्ज करा चुके हैं।

आईसीसी लिमिटेड ओवर में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय खिलाड़ी

विकेट क्रिकेटर का नाम मैच
72* मोहम्मद शमी 33 मैच
71 जहीर खान 44 मैच
68 जसप्रीत बुमराह 43 मैच
65 रवींद्र जडेजा 62 मैच
59 रविचंद्रन अश्विन 43 मैच
इसके अलावा मोहम्मद शमी वनडे में सबसे तेज 200 विकेट लेने वाले दुनिया के दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। शमी ने 104 वनडे मैच में 200 विकेट पूरे किए, जबकि मिचेल स्टार्क ने 102 मैच में ऐसा कारनामा किया था।
विकेट क्रिकेटर का नाम मैच
102 मिचेल स्टार्क 102 मैच
104 मोहम्मद शमी / सकलैन मुश्ताक 104 मैच
107 ट्रेंट बोल्ट 107 मैच
112 ब्रेट ली 112 मैच
117 एलन डोनाल्ड 117 मैच

5 विकेट लेकर मचाया तहलका

शमी ने इस मैच में शादार गेंदबाजी की। उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी के पहले ही मैच में पंजा खोला और साबित कर दिया कि वह बड़े मैच के खिलाड़ी हैं। उन्होंने 10 ओवर में 53 रन खर्च कर 5 विकेट अपने नाम कर लिए। इसके अलावा शमी ने 5.30 की इकोनॉमी रेट के साथ रन खर्च किए। शमी के अलावा हर्षित राणा ने 3 विकेट झटके। बांग्लादेश ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.4 ओवर में 228/10 रन बनाए थे।

विश्व कप और चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सर्वाधिक विकेट

विकेट खिलाड़ी
60 मोहम्मद शमी
59 जहीर खान
47 जवागल श्रीनाथ
43 रवींद्र जडेजा

भारत की प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा , हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव।

बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन

तंजीद हसन, सौम्या सरकार, नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान) , तौहीद हृदयोय, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, जेकर अली, रिशाद हुसैन, तंजीम हसन साकिब, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान।


Topics:

---विज्ञापन---