MLC 2025: आईपीएल 2025 में जेक फ्रेजर मैकगर्क पर दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने बड़ा दांव खेला। इस युवा ऑस्ट्रेलियन बल्लेबाज को शुरुआती मुकाबलों में खेलने का मौका भी दिया गया, लेकिन वो बुरी तरह से फेल हो गए। अब अमेरिका में खेले जा रहे मेजर लीग क्रिकेट 2025 में मैकगर्क ने बल्ले से तूफान मचा दिया। 11 छक्के जड़कर जेक फ्रेजर मैकगर्क ने अपनी टीम को 32 रनों से मुकाबला जीता दिया। अब दोबारा से मैकगर्क की चर्चा शुरू हो गई है।
जेक फ्रेजर मैकगर्क ने मचाया तहलका
मेजर लीग क्रिकेट 2025 के तीसरे मुकाबले में सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स बनाम लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स का मैच था। जहां पर सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी तो टीम को अच्छी शुरुआत नहीं मिली टिम सेफर्ट सिर्फ 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। जिसके बाद फिन एलन और जेक फ्रेजर मैकगर्क ने जिम्मेदारी संभाली। दोनों ही बल्लेबाजों ने रनों की बारिश कर दी। पिछले मुकाबले में 151 रनों की पारी खेलने वाले फिन एलन ने इस मैच में भी 52 रनों की पारी खेली। वहीं पिछले मैच में सिर्फ 6 रन बनाने वाले जेक फ्रेजर मैकगर्क ने सिर्फ 38 गेंदों में ही 88 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 11 छक्के और 2 चौके भी जड़े। इन दोनों पारियों के दम पर ही टीम ने 20 ओवरों में 219 रन बना डाले।
---विज्ञापन---
दिल्ली कैपिटल्स के लिए बुरी तरह से फेल हुए थे मैकगर्क
आईपीएल 2025 में मैकगर्क को 6 मैच खेलने को मिले थे। जिसमें उन्होंने 9.17 की बेहद शर्मनाक औसत से सिर्फ 55 रन ही बनाए थे। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 38 रनों का था। वहीं मैकगर्क ने सिर्फ 105.77 की स्ट्राइक रेट से ही रन बनाए थे। मैकगर्क के फेल होने के कारण दिल्ली कैपिटल्स की टीम को प्लेऑफ में जाने का मौका नहीं मिल सका। हालांकि अब मेजर लीग क्रिकेट में मैकगर्क अपने बल्ले का जादू दिखाना चाहेंगे। आईपीएल 2025 में फेल होने के कारण ही उन्हें ऑस्ट्रेलिया की टीम से भी बाहर कर दिया गया था।
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें: IND vs IND A: जसप्रीत बुमराह ने बढ़ाई टेंशन, दूसरे दिन ऐसा रहा प्रदर्शन