TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

IPL 2025: RCB में हो सकती है मिचेल स्टार्क की एंट्री, सामने आया पोस्ट

IPL 2025 Mega Auction: मेगा ऑक्शन का काउंटडाउन शुरू हो चुका है। इस बार मेगा ऑक्शन में मिचेल स्टार्क भी होने वाले हैं। इस बार स्टार्क के आरसीबी में जाने की अटकलें लगाई जा रही है। सोशल मीडिया पर भी काफी पोस्ट सामने आ रही है।

mitchell starc
IPL 2025 Mega Auction: इस बार मेगा ऑक्शन सऊदी अरब के जेद्दाह शहर में हो रहा है। जिसके लिए बीसीसीआई 24 और 25 नवंबर का दिन रखा है। मेगा ऑक्शन से पहले खिलाड़ियों को लेकर काफी अटकलें लगाई जा रही है कि ये खिलाड़ी इस टीम में जाएगा या दूसरी टीम में जाएगा। इस कोलकाता नाइट राइडर्स भी आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी मिचेल स्टार्क को रिलीज कर चुकी है। जिसके बाद स्टार्क अब ऑक्शन में शामिल होने के लिए तैयार हैं। अब स्टार्क को लेकर कई अटकलें लगाई जा रही है कि इस बार इस ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम में एंट्री हो सकती है।

फिर RCB के होंगे स्टार्क

आईपीएस 2024 ऑक्शन में कोलकाता नाइट राइडर्स ने तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क को 24.50 करोड़ रुपये में खरीदा था। लेकिन इस बार केकेआर ने इस खिलाड़ी को रिलीज कर दिया है। मेगा ऑक्शन में मिचेल स्टार्क की बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये हैं। वैसे तो इस खिलाड़ी पर कई फ्रेंचाइजियों की नजरें रहने वाली हैं। लेकिन आरसीबी अपने गेंदबाजी क्रम को मजबूत करने के लिए स्टार्क पर एक बार फिर से तगड़ी बोली लगा सकती है। वहीं दूसरी तरफ स्टार्क के आरसीबी में जाने को लेकर सोशल मीडिया पर कई पोस्ट वायरल हो रही है। कई फैंस मिचेल स्टार्क को इस बार आरसीबी की टीम में देखना चाहते हैं। बता दें, मिचेल स्टार्क इससे पहले भी आरसीबी के लिए आईपीएल में खेल चुके हैं। साल 2014 में स्टार्क आरसीबी का हिस्सा था, इसके बाद कई सालों तक फिर स्टार्क ने आईपीएल नहीं खेला था। हालांकि साल 2018 में केकेआर ने उनको खरीदा था लेकिन ये खिलाड़ी इस सीजन भी खेल नहीं पाया था। ये भी पढ़ें;- IPL 2025: मेगा ऑक्शन से पहले किस टीम के पर्स में बचे कितने पैसे, जानें पूरी डिटेल्स

कुछ खास नहीं रहा था आईपीएल 2024

आईपीएल 2024 में मिचेल स्टार्क सबसे महंगे खिलाड़ी के रूप में खेलने उतरे थे। ऐसे में केकेआर फैंस को स्टार्क से काफी ज्यादा उम्मीदें थी, लेकिन ये सीजन स्टार्क के लिए कुछ खास नहीं रहा था। फाइनल मैच के अलावा स्टार्क का प्रदर्शन किसी भी मैच में कुछ खास नहीं रहा था। आईपीएल 2024 में स्टार्क ने 14 मैचों में महज 17 विकेट ही हासिल किए थे। इसके अलावा 444 रन उन्होंने अपनी गेंदबाजी के दौरान खर्च किए थे। अभी तक स्टार्क ने आईपीएल में 41 मैच खेले हैं, जिसमें उनके नाम 51 विकेट दर्ज हैं। आईपीएल में स्टार्क का बेस्ट बॉलिंग प्रदर्शन 15 रन देकर 4 विकेट लेना रहा है। ये भी पढ़ें;- IPL 2025: 6 विकेट लेकर मचाया तहलका, मेगा ऑक्शन में इस खिलाड़ी पर हो सकती है करोड़ों की बरिश


Topics:

---विज्ञापन---