TrendingPollutionLionel Messinitin nabin

---विज्ञापन---

6,4,4,4,6,4… Mitchell Starc ने फेंका IPL 2025 का सबसे महंगा ओवर, सॉल्ट की तूफानी बैटिंग से दहला चिन्नास्वामी

Mitchell Starc: मिचेल स्टार्क ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ एक ओवर में 30 रन लुटा डाले। फिल सॉल्ट ने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए चौके-छक्कों की बरसात कर डाली।

Mitchell Starc
Mitchell Starc 30 runs over: चिन्नास्वामी के मैदान पर मिचेल स्टार्क का वो हश्र हुआ है, जो आईपीएल के इतिहास में कुछ ही गेंदबाजों का हो सका है। स्टार्क ने आईपीएल 2025 का सबसे महंगा ओवर फेंका है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बल्लेबाज फिल सॉल्ट ने स्टार्क की लाइन एंड लेंथ को बिगाड़कर रख दिया। सॉल्ट ने पारी के तीसरे और स्टार्क के दूसरे ओवर में कुल 30 रन ठोक डाले। इस ओवर में आरसीबी के बैटर ने चौके-छक्कों की बरसात कर डाली। स्टार्क के नाम इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में दिल्ली कैपिटल्स की ओर दूसरा सबसे महंगा ओवर फेंकने का शर्मनाक रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया है।

स्टार्क ने लुटाए 30 रन

2 ओवर के बाद आरसीबी के स्कोर बोर्ड पर 16 रन लगे थे। फिल सॉल्ट 8 गेंदों में 12 रन बनाकर खेल रहे थे और कोहली 6 पर काबिज थे। मिचेल स्टार्क ने अपने पहले ओवर में 7 रन खर्च किए थे। स्टार्क फिर से लौटे और पारी का तीसरा ओवर फेंकने आए। ओवर की पहली ही गेंद पर फिल सॉल्ट ने स्टार्क को जोरदार सिक्स जमाया। इसके बाद ओवर की अगली दो गेंदों पर सॉल्ट ने दनदनाते हुए दो चौके जमाए। स्टार्क ने चौथी बॉल नो-बॉल फेंकी और इस गेंद को भी सॉल्ट ने बाउंड्री लाइन के पार पहुंचा दिया। सॉल्ट को फ्री हिट मिली, जिस पर उन्होंने एक और सिक्स जड़ दिया। ओवर की पांचवीं गेंद पर सॉल्ट ने एक रन लिया। सॉल्ट के नॉन स्ट्राइक पर जाने के बाद स्टार्क ने राहत की सांस ली। हालांकि, ओवर की आखिरी गेंद पर किंग कोहली ने भी हाथ खोले और चौका जमा दिया। इस तरह से स्टार्क ने आईपीएल 2025 का सबसे महंगा ओवर फेंकते हुए 30 रन लुटाए।

दूसरा सबसे महंगा ओवर

इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में मिचेल स्टार्क ने दिल्ली कैपिटल्स की ओर से दूसरा सबसे महंगा ओवर फेंका है। इससे पहले पिछले साल एनरिक नॉर्टजे ने वानखेड़े के मैदान पर अपने एक ओवर में 32 रन खर्च कर डाले थे। रोमारियो शेफर्ड ने नॉर्टजे के ओवर में चार छक्के और दो चौके जमाए थे। फिल सॉल्ट की आतिशी बल्लेबाजी के चलते आरसीबी ने 50 रन का आंकड़ा सिर्फ 3 ही ओवर में हासिल कर लिया। आईपीएल में यह आरसीबी की दूसरी सबसे तेज टीम फिफ्टी रही। इससे पहले उन्होंने 2011 में 2.3 ओवर में 50 रन कूट डाले थे।


Topics:

---विज्ञापन---