IPL 2025: आईपीएल 2025 में 24 मार्च को लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में एलएसजी पहले बल्लेबाजी कर रही है। सलामी बल्लेबाज की भूमिका में उतरे मिचेल मार्श ने एलएसजी के लिए कमाल कर दिया। उन्होंने धमाकेदार फिफ्टी जड़ी और एक बड़ा कारनामा कर दिया।
मिचेल मार्श बने चौथे बल्लेबाज
एलएसजी की ओर सबसे तेज अर्धशतक साल 2023 में निकोलस पूरन ने लगाए थे। उन्होंने 15 गेंदों में फिफ्टी बनाई थी। हालांकि मिचेल मार्श ने इस मैच में धमाल मचा दिया और 21 गेंदों में अर्धशतक जमा दिया। मार्श एलएसजी की ओर से सबसे तेज अर्धशतक बनाने वाले चौथे बल्लेबाज बन गए।
एलएसजी के लिए सबसे तेज अर्धशतक जमाने वाले बल्लेबाज
क्रमांक
खिलाड़ी
विपक्षी टीम
गेंदें
साल
1
निकोलस पूरन
RCB
15 गेंदें
2023
2
निकोलस पूरन
MI
19 गेंदें
2024
3
काइल मेयर्स
PBKS
20 गेंदें
2023
4
मिचेल मार्श
DC
21 गेंदें
2025*
5
काइल मेयर्स
CSK
21 गेंदें
2023
मुकेश कुमार ने किया आउट
मार्श अपनी अर्धशतकीय पारी को शतक में तब्दील नहीं कर सके। 11.4 ओवर में उन्हें दिल्ली के तेज गेंदबाज मिचेल मार्श ने पवेलियन लौटा दिया। हालांकि तब तक मार्श अपना काम कर चुके थे। मार्श ने अपनी बल्लेबाजी के दौरान 6 चौके और 6 छक्के अपने नाम किए और 200 के स्ट्राइक रेट से 36 गेंदों में 72 रन बना दिए।