Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

हर बॉल पर बाउंड्री की तलाश, यह कैसी बैटिंग अप्रोच कप्तान सूर्यकुमार? पूर्व इंग्लिश कप्तान ने उठाए सवाल

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने सूर्यकुमार यादव की बैटिंग अप्रोच से खासा नाराज हैं। वॉन का कहना है कि सूर्या हर गेंद पर बाउंड्री खोजने का प्रयास कर रहे हैं, जो पूरी तरह से गलत है।

Suryakumar yadav
Suryakumar Michael Vaughan: सूर्यकुमार यादव का टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में फ्लॉप शो जारी है। कप्तानी संभालने के बाद से सूर्या का बल्ला मानो उनसे रूठ सा गया है। इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही सीरीज में स्काई अब तक खेले तीन मैचों में सिर्फ 26 रन ही बना सके हैं। क्रीज पर उतरने के बाद सूर्यकुमार अपने शॉट्स को खेलते हुए कुछ जल्दबाजी में दिखाई दिए हैं, जिसका खामियाजा भी उन्हें भुगतना पड़ा है। सूर्या की बैटिंग अप्रोच पर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने सवाल खड़े किए हैं। वॉन का कहना है कि सूर्या लगभग हर गेंद पर बाउंड्री की तलाश करते हुए दिखाई दे रहे हैं और यह उन्हें काफी भारी पड़ रहा है।

सूर्या पर भड़के माइकल वॉन

माइकल वॉन ने क्रिकबज के साथ बातचीत करते हुए कहा, "बल्लेबाज का फॉर्म में वापस लौटने का एक ही तरीका होता है कि वह क्रीज पर समय बिताए। एक मिनट में सूर्यकुमार मैदान पर आते हैं, कुछ दमदार शॉट्स खेलते हैं और पलक झपकने से पहले ही वह बिना कोई खास योगदान किए डगआउट की तरफ लौट जाते हैं। हम जब हमेशा एग्रेसिव खेलने की बात करते हैं, तो हमको सही गेंद के खिलाफ अटैकिंग अप्रोच दिखानी होती है। जाहिर तौर पर आप हर गेंद को बाउंड्री लाइन के पार नहीं भेज सकते। भारतीय टीम किसी कारण से वर्ल्ड चैंपियन टीम है और उनके लिहाज से बेस्ट प्लेयर्स का फॉर्म में होना जरूरी है।"

भारतीय कप्तान का हाल बेहाल

सूर्यकुमार यादव का अपने पसंदीदा फॉर्मेट में ही हाल बेहाल है। पिछली 10 पारियों में स्काई के बल्ले से सिर्फ 172 रन निकले हैं और उन्होंने महज एक अर्धशतक जमाया है। लास्ट पांच इनिंग्स में तो भारतीय टी-20 कप्तान तीन बार दहाई का आंकड़ा तक पार करने में नाकाम रहे हैं। इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए तीसरे टी-20 इंटरनेशनल मैच में सूर्या ने आगाज तो दमदार अंदाज में किया था, लेकिन वह अच्छी शुरुआत का फायदा एक बार फिर उठाने में नाकाम रहे थे। सूर्या 7 गेंदों में 14 रन बनाने के बाद चलते बने थे। मार्क वुड के खिलाफ बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में सूर्यकुमार आसान सा कैच देकर पवेलियन लौटे थे। वहीं, पहले टी-20 में सूर्या अपना खाता तक नहीं खोल सके थे, जबकि दूसरे मैच में उन्होंने 12 रन बनाए थे।


Topics:

---विज्ञापन---