MI vs SRH Playing 11: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) के 55वें मैच में सोमवार को मुंबई इंडियंस का सामना सनराइजर्स हैदराबाद से होगा। यह मैच मुंबई के होम ग्राउंड वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले में MI सनराइजर्स हैदराबाद का खेल खराब कर सकती है। SRH ने अब तक खेले 10 मैच 6 मैच जीते हैं और 12 अंकों के साथ टीम पॉइंट्स टेबल में चौथे पायदान पर है। पैट कमिंस की कप्तानी वाली टीम प्लेऑफ में जगह बनाने से कुछ कदम ही दूर है। दूसरी ओर MI ने 11 में से 3 मुकाबलों पर कब्जा जमाया है और टीम 6 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में आखिरी पायदान पर है।
मुंबई इंडियंस चाहेगी हिसाब चुकता करना
लीग के 8वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने मुंबई इंडियंस को 31 रन से हराया था। ऐसे में हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली टीम के पास पिछली हार का बदला लेने का भी मौका होगा। MI को अपने पिछले 5 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। ऐसे में टीम की कोशिश जीत की पटरी पर लौटने पर होगी। दूसरी ओर सनराइजर्स हैदराबाद ने पिछले मैच में राजस्थान रॉयल्स को 1 रन से मात दी थी।