MI vs GT Pitch Report: 30 मई की शाम को चंडीगढ़ के मुल्लांपुर में आईपीएल 2025 का एलिमिनेटर मुकाबला खेला जाएगा। एक तरफ पांच बार की चैंपियन मुबंई इंडियंस होगी, तो दूसरी ओर गुजरात टाइटंस। शुभमन गिल की कप्तानी में गुजरात के लिए यह साल बेमिसाल रहा है। अंतिम कुछ मैचों को छोड़ दें, तो टीम ने खेल के हर विभाग में जबरदस्त प्रदर्शन करके दिखाया है। दूसरी ओर, अनुभवी खिलाड़ियों से सजी हार्दिक पांड्या की सेना ने इस सीजन कमबैक की गजब कहानी लिखी है। बल्लेबाजी में सूर्यकुमार तो गेंदबाजी में बुमराह-बोल्ट की जोड़ी ने टीम की नैया को पार लगाने में अहम भूमिका निभाई है।
कैसी खेलती है मुल्लांपुर की पिच?
मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच एलिमिनेटर मुकाबला मुल्लांपुर के यादविन्द्र सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। इस ग्राउंड पर अब तक खेले गए मैचों में बल्लेबाजों को रन बनाने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा है। इ सीजन सिर्फ एक बार ही इस मैदान पर 200 रनों का आंकड़ा पार हो सका है। पंजाब ने मुल्लांपुर में ही सिर्फ 111 रनों का बचाव करते हुए इतिहास रच डाला है। यानी मुंबई और गुजरात के बीच होने वाले एलिमिनेटर मैच में भी आपको चौके-छक्कों की बारिश से ज्यादा गेंदबाजों की तूती बोलती हुई दिखाई दे सकती है।
क्या कहते हैं आंकड़े?
मुल्लांपुर ने अब तक कुल 9 आईपीएल मैचों की मेजबानी की है। इसमें से 5 में जीत पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम के हाथ लगी है। वहीं, 4 मैचों में मैदान रनों का पीछा करने वाली टीम ने मारा है। यानी टॉस इस ग्राउंड पर कोई खास रोल प्ले नहीं करता है। मुल्लांपुर में पहली पारी का औसतन स्कोर 169 का रहा है। पंजाब किंग्स ने इसी साल चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 6 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 219 रन लगाए थे, जो इस मैदान का सबसे बड़ा स्कोर भी है।