TrendingIndigoind vs saBigg Boss 19

---विज्ञापन---

आईपीएल में 17 साल से अटूट है विराट कोहली के दोस्त का रिकॉर्ड, 2008 में हुआ था करिश्मा

IPL 2025: 17 साल पहले विराट कोहली के दोस्त ने मुंबई इंडियंस से खेलते हुए एक बड़ा करिश्मा किया था। विराट के दोस्त का रिकॉर्ड आज तक कायम है।

IPL 2025: आईपीएल 2025 का आगाज होने में अब चंद दिन ही रह गए हैं। दुनिया की स्टार खिलाड़ियों से सजी इस लीग का इंतजार बेसब्री के साथ किया जा रहा है। कुल 10 टीमें भाग लेने के लिए कमर कस चुकी हैं। सभी टीमों ने अपनी तैयारियों को लगभग मुकम्मल कर लिया है। आईपीएल में इस बार कई रिकॉर्ड बनेंगे तो कई ध्वस्त भी होंगे। लेकिन साल 2008 में मनीष पांडे ने इतिहास रचा था और उनका रिकॉर्ड आज भी कायम है। आज तक कोई भी खिलाड़ी मनीष पांडे का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाया है।

आज भी अटूट है मनीष पांडे का ये रिकॉर्ड

साल 2008 में मनीष पांडे ने अंडर 19 विश्व कप में धमाल मचाया था। इसके बाद उनका चयन मुंबई इंडियंस के लिए हुआ था। मनीष ने आईपीएल के पहले सीजन में एक बड़ा कीर्तिमान रचा था, जो आज तक कायम है। दरअसल मनीष ने आईपीएल 2008 में डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ मैच में शतक जमाया था। उन्होंने 10 चौके और 4 छक्कों की मदद से 73 गेंदों में 114 रनों की नाबाद पारी खेली थी। इस तरह दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने इतिहास रचा था। मनीष आईपीएल में शतक जमाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी के साथ-साथ सबसे कम उम्र में आईपीएल शतक जमाने वाले खिलाड़ी बने थे। उस समय मनीष की उम्र केवल 19 साल 253 दिन थी। सबसे कम उम्र में आईपीएल शतक लगाने का रिकॉर्ड आज भी मनीष के नाम है। बता दें कि विराट कोहली और मनीष पांडे ने एक साथ ही अंडर 19 विश्व कप 2008 में भाग लिया था। दोनों पुराने दोस्त हैं और आज भी अच्छा बॉन्ड साझा करते हैं।

आईपीएल 2025 में इस टीम का हिस्सा

मनीष पांडे आईपीएल 2025 में केकेआर की ओर से भाग लेंगे। वह आईपीएल में अब तक 7 टीमों के लिए खेल चुके हैं। अब तक मनीष ने आईपीएल के 171 मैचों में 29.16 की औसत के साथ 3850 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक के अलावा 22 अर्धशतक निकले हैं। पिछले सीजन भी मनीष केकेआर का हिस्सा थे। हालांकि उन्हें केवल 1 ही मैच खेलने का मौका मिला था, जिसमें उनके बल्ले से 41 रन निकले थे। इस बार भी वह केकेआर की ओर से भाग लेने के लिए तैयार हैं।


Topics:

---विज्ञापन---