IPL 2025 SRH vs LSG: आईपीएल 2025 में आज सातवां मैच सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच शाम 7:30 बजे राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच को जीतकर ऋषभ पंत की लखनऊ सुपर जायंट्स सीजन-18 की पहली जीत हासिल करना चाहेगी, हालांकि ये उतना आसान नहीं होने वाला है क्योंकि सनराइजर्स के शानदार बल्लेबाजी क्रम के सामने एलएसजी के गेंदबाजों के लिए पार पाना उतना आसान नहीं होगा। सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने पहले मैच में राजस्थान रॉयल्स को हराया था, जिससे टीम के हौसले बुलंद हैं। दूसरी तरफ एलएसजी की प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव देखने को मिल सकता है।
मैच विनर खिलाड़ी को मिलेगा मौका!
लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपना पहला मैच दिल्ली कैपिटल्स के साथ खेला था, इस मैच में टीम को हार का सामना करना पड़ा था। दिल्ली के खिलाफ एलएसजी के गेंदबाजों की जमकर पिटाई हुई थी। ऐसे में अब कप्तान ऋषभ पंत गेंदबाजी लाइनअप में बदलाव कर सकते हैं। पिछले मैच में एलएसजी की तरफ से तेज गेंदबाज प्रिंस यादव को खेलते हुए देखा गया था और ये प्रिंस का पहला आईपीएल मैच था। इस मैच के दौरान गेंदबाजी में प्रिंस यादव ज्यादा प्रभावित नहीं कर पाए थे। उन्होंने 4 ओवर में 47 रन खर्च किए थे और उनको कोई भी विकेट नहीं मिला था। ऐसे में दूसरे मैच की प्लेइंग इलेवन से इस खिलाड़ी का पत्ता कट सकता है।
[poll id="77"]
आवेश खान की एंट्री लगभग तय
आवेश खान एलएसजी के मैन विनर खिलाड़ियों में से एक हैं, हालांकि उनको पहले मैच की प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिला था। अब उम्मीद लगाई जा रही है कि सनराइजर्स हैदजराबाद के साथ होने वाले मैच में प्रिंस यादव की जगह आवेश खान को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है। आवेश खान ने अभी तक 62 आईपीएल मैचों में 74 विकेट चटकाए हैं।