TrendingMCD ElectionSanchar Saathiparliament winter session

---विज्ञापन---

IPL 2025 की शुरुआत से पहले बढ़ी LSG की टेंशन, कप्तान ऋषभ पंत ने पकड़ लिया है माथा

लखनऊ सुपर जायंट्स की आईपीएल 2025 के आगाज से पहले ही मुश्किलें बढ़ गई हैं। कप्तान ऋषभ पंत ने टीम की हालत को देखते हुए माथा पकड़ लिया है।

Rishabh Pant
LSG IPL 2025: आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स अपने अभियान का आगाज 24 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ करेगी। हालांकि, टूर्नामेंट के आगाज से पहले ही लखनऊ की मुश्किलें बढ़ गई हैं। टीम की एक कमजोरी ने कप्तान ऋषभ पंत की टेंशन बढ़ा दी है। मेगा ऑक्शन में टीम ने यूं तो कई धाकड़ तेज गेंदबाजों पर दांव खेला है, लेकिन लखनऊ के ज्यादातर फास्ट बॉलर इंजरी से जूझ रहे हैं। इस लिस्ट में सबसे बड़ा नाम युवा सनसनी मयंक यादव का है। वहीं, मोहसिन खान, आकाशदीप की फिटनेस पर भी बड़ा सवाल है।

लखनऊ की बढ़ी मुश्किलें

इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन के आगाज से पहले ही लखनऊ सुपर जायंट्स की टेंशन बढ़ गई है। सीजन की शुरुआत होने में चंद दिन बचे हुए हैं, लेकिन लखनऊ के ज्यादातर फास्ट बॉलर्स इंजरी से परेशान हैं। मयंक यादव रिहैब से गुजर रहे हैं और वह कब तक फिट हो पाएंगे यह कहना मुश्किल है। मयंक ने बॉलिंग करना तो शुरू कर दिया है, पर वह अभी पूरी तरह से फिट नहीं हैं। आकाशदीप भी एनसीए में मौजूद हैं और उनकी फिटनेस पर भी संशय बना हुआ है। आवेश खान फिट तो हो चुके हैं, लेकिन अभी तक टीम से नहीं जुड़े हैं। मोहसिन खान भी इंजरी से जूझ रहे हैं।

प्रैक्टिस सेशन में दिखे शार्दुल-शिवम

लखनऊ सुपर जायंट्स के प्रैक्टिस सेशन में शार्दुल ठाकुर और शिवम दुबे को देखा गया है। माना जा रहा है अगर लखनऊ के तेज गेंदबाज समय रहते हुए फिट नहीं होते हैं, तो शार्दुल-शिवम को स्क्वॉड में जोड़ा जा सकता है। बता दें कि शार्दुल और शिवम दोनों ही मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहे थे। लखनऊ ने ऑक्शन में भारतीय तेज गेंदबाजों पर बड़ा दांव खेला था, लेकिन प्लेयर्स की इंजरी ने टीम की टेंशन को बढ़ा दिया है। शेमार जोसेफ लखनऊ के खेमे में मौजूद इकलौते विदेशी गेंदबाज हैं। मिचेल मार्श भी आईपीएल 2025 में गेंदबाजी करते हुए दिखाई नहीं देंगे।


Topics:

---विज्ञापन---