George Foreman Passes Away: बॉक्सिंग के दिग्गज और दो बार के हेवीवेट चैंपियन जॉर्ज फोरमैन ने शुक्रवार को 76 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है। इस बात की जानकारी उनके परिवार ने दी है। फोरमैन के परिवार ने एक बयान में कहा, 'हमारा दिल टूट गया है। गहरे दुख के साथ हम अपने प्रिय जॉर्ज एडवर्ड फोरमैन सीनियर के निधन की घोषणा करते हैं, जो 21 मार्च 2025 को हमें छोड़कर चले गए।'
फोरमैन के आंकड़े धांसू हैं, जहां उन्होंने अपनी लाइफ में 81 मुकाबले खेले और इनमें से इसमें से 76 में जीत हासिल की। बड़ी बात यह है कि इसमें से 68 मैच उन्होंने नॉकआउट से जीते। 10 जनवरी 1949 को टेक्सास में जन्मे फोरमैन ह्यूस्टन में पले-बढ़े। किशोरावस्था में फोरमैन अपराध की दुनिया में चले गए और 16 साल की उम्र में उन्होंने स्कूल छोड़ दिया।
यह भी पढ़ें: IPL 2025 में क्यों कमेंट्री नहीं कर रहे इरफान पठान, क्या बेबाक राय ने कर दी पूर्व ऑलराउंडर की छुट्टी?
फोरमैन ने 19 साल की उम्र में किया बड़ा धमाका
उन्होंने यहीं से बॉक्सिंग की दुनिया में एंट्री ली। 1968 मैक्सिको गेम्स में 19 साल के फोरमैन ने सुपर-हैवीवेट गोल्ड मेडल जीता। 6 फुट 4 इंच (1.93 मीटर) के 'बिग जॉर्ज' उस समय के अन्य प्रमुख हेवीवेट मुक्केबाजों के मुकाबले काफी बड़े और ताकतवर थे।
जब मुहम्मद अली से भिड़े थे फोरमैन
जॉर्ज फोरमैन का 1974 में 'रंबल इन जंगल' में महान बॉक्सर मुहम्मद अली से मैच हुआ था, जहां उन्हें कड़े मुकाबले में हार झेलनी पड़ी थी। मुहम्मद अली से मिली हार के बाद वे ज्यादा मुकाबलों में नजर नहीं आए। उन्होंने इसके बाद 28 साल की उम्र में इस खेल से रिटायरमेंट ले ली और पादरी बनने का ऐलान कर दिया।
यह भी पढ़ें: अमेरिका से फ्री में बैट लेकर भागा पाक क्रिकेटर! खुद की ही नहीं, पूरे पाकिस्तान की कटाई नाक