Team India: आईपीएल 2025 के बाद भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। हालांकि इस सीरीज के लिए भारतीय टीम का कप्तान कौन होगा। इसका आधिकारिक ऐलान अभी नहीं हुआ है। रोहित शर्मा ने अचानक टेस्ट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। इस वजह से भारतीय टेस्ट टीम को नए कप्तान की जरूरत है। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि शुभमन गिल ही अगले टेस्ट कप्तान होंगे। लेकिन भारत के पूर्व खिलाड़ी लालचंद राजपूत का कुछ और ही मानना है।
इस खिलाड़ी को बनाए कप्तान
इंग्लैंड सीरीज के लिए लालचंद राजपूत ने नए भारतीय कप्तान और टीम इंडिया को लेकर कहा कि जसप्रीत बुमराह ने पिछली टेस्ट चैंपियनशिप में भी कप्तानी की थी, शायद इंग्लैंड के खिलाफ। उनका मानना है कि भारतीय टीम अभी काफी युवा है और बुमराह टीम के सीनियर खिलाड़ियों में से एक हैं। वह पहले भी कप्तानी की भूमिका में अच्छा प्रदर्शन कर चुके हैं। राजपूत का मानना है कि अगर टीम इंग्लैंड दौरे पर जाती है, तो बुमराह को ही कप्तान बनाया जाना चाहिए। साथ ही, उन्होंने सुझाव दिया कि शुभमन गिल को उपकप्तान बनाया जाए। उनका मानना है कि उपकप्तान रहते हुए गिल काफी कुछ सीखेंगे, जो उन्हें भविष्य में एक अच्छा कप्तान बनने में मदद करेगा।
हालांकि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में ये दावा किया गया है कि बीसीसीआई विराट कोहली को फिर से कप्तानी देना चाहती है। हालांकि ऐसी भी अटकलें हैं कि विराट ने टेस्ट से संन्यास लेने का मन बना लिया है। लेकिन बीसीसीआई ने उन्हें फिर से विचार करने के लिए कहा है।