Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले आई टीम इंडिया के लिए बड़ी खुशखबरी, फिट होकर मैदान पर लौटने को तैयार स्टार गेंदबाज

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले टीम इंडिया के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। टीम के स्टार गेंदबाज ने अपनी फिटनेस को लेकर बड़ा अपडेट शेयर किया है।

Kuldeep Yadav
Kuldeep Yadav: इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम का ऐलान जल्द ही होना है। टीम इंडिया के लिए इस मेगा इवेंट से पहले बड़ी खुशखबरी सामने आई है। स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव इंजरी से उबरने के बाद मैदान पर लौट चुके हैं। कुलदीप ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह गेंदबाजी करते हुए दिखाई दे रहे हैं। चैंपियंस ट्रॉफी से पहले चाइनामैन गेंदबाज का फिट होना भारतीय टीम के लिए राहत भरी खबर है। कुलदीप अपनी फिरकी के दम पर किसी भी बैटिंग ऑर्डर को तहस-नहस करने का दमखम रखते हैं।

टीम इंडिया के लिए गुड न्यूज

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम के सिलेक्शन से पहले कुलदीप यादव ने अपनी फिटनेस को लेकर बड़ा अपडेट दिया है। कुलदीप ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह नेट्स में गेंदबाजी करते हुए दिखाई दे रहे हैं। कुलदीप बॉलिंग करते हुए पूरी तरह से फिट दिख रहे हैं और अच्छी लय में भी नजर आ रहे हैं। कुलदीप ऑस्ट्रेलिया की धरती पर खेली गई बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं रहे थे। चाइनामैन गेंदबाज ने अपना आखिरी मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था। पहले टेस्ट के बाद वह लंबे समय से चली आ रही अपनी ग्रोइन इंजरी की वजह से परेशानी में दिखे थे, जिसके चलते उन्हें सेंटर ऑफ एक्सीलेंस भेज दिया गया था। कुलदीप अगर पूरी तरह से फिट पाए जाते हैं, तो उनका सिलेक्शन चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पक्का माना जा रहा है।

लौटते ही होगी बड़े रिकॉर्ड पर नजर

कुलदीप यादव की निगाहें मैदान पर लौटने के साथ ही एक बड़े रिकॉर्ड पर होगी। कुलदीप इंटरनेशनल क्रिकेट में 300 विकेट से सिर्फ 3 विकेट दूर खड़े हैं। कुलदीप ने 159 मैचों में अब तक कुल 297 विकेट निकाले हैं। 22 गज की पिच पर वह आठ बार एक ही पारी में पांच विकेट लेने का कारनामा कर चुके हैं। हालांकि, इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली पांच मैचों की टी-20 सीरीज के लिए कुलदीप को टीम में नहीं चुना गया है। वनडे सीरीज का आगाज 6 फरवरी से होना है, जबकि चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत 19 फरवरी से होगी। भारतीय टीम को अपने सभी मुकाबले यूएई में खेलने हैं, इसको देखते हुए कुलदीप टीम इंडिया के लिए ट्रंप कार्ड साबित हो सकते हैं।


Topics:

---विज्ञापन---