TrendingMCD ElectionSanchar Saathiparliament winter session

---विज्ञापन---

RCB का सबसे बड़ा मैच विनर, जिसकी तारीफ करते नहीं थके किंग कोहली, फाइनल में रचा इतिहास

Krunal Pandya: आरसीबी को चैंपियन बनाने में क्रुणाल पांड्या ने अहम रोल प्ले किया। कोहली ने भी स्टार ऑलराउंडर की जमकर तारीफ की।

Krunal Pandya
Krunal Pandya IPL 2025 Final: आरसीबी आईपीएल 2025 में चैंपियन बन चुकी है। आखिरकार 17 साल का वो लंबा इतंजार अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खत्म हो गया। फाइनल मुकाबले में आरसीबी ने पंजाब किंग्स को 6 रनों से हराते हुए खिताब पर कब्जा जमाया। पहले बैटिंग करते हुए बेंगलुरु की टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 190 रन लगाए। इसके जवाब में पंजाब के किंग्स 7 विकेट खोकर 184 रन ही बना सके। फाइनल में आरसीबी की जीत के नायक क्रुणाल पांड्या रहे। क्रुणाल ने अपने चार के स्पेल में पूरी तरह से गेम को बदल डाला। विराट कोहली ने खुद क्रुणाल की मैच के बाद जमकर तारीफ की।

आरसीबी की जीत का नायक

क्रुणाल पांड्या फाइनल मुकाबले में आरसीबी के लिए वरदान साबित हुए। 8.2 ओवर के बाद पंजाब किंग्स 191 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए स्कोर बोर्ड पर 72 रन लगा चुकी थी। आरसीबी मैच में पिछड़ रही थी। ऐसे में क्रुणाल ने अपने स्पेल से पूरे मैच की कहानी को पलटकर रख दिया। क्रुणाल ने प्रभसिमरन सिंह की पारी को अंत किया। इसके बाद उन्होंने जोश इंग्लिस को उस वक्त चलता किया, जब वह क्रीज पर सेट हो चुके थे और 23 गेंदों में 39 रन बनाकर जमकर तबाही मचा रहे थे। 2 विकेट लेने के साथ ही क्रुणाल गेंद से बेहद किफायती भी रहे। अपने चार ओवर के स्पेल में क्रुणाल ने महज 17 रन खर्च किए और पंजाब के बल्लेबाजों को हाथ खोलने का कोई मौका नहीं दिया। क्रुणाल द्वारा बनाए गए प्रेशर का फायदा बाकी गेंदबाजों को भी मिला।

क्रुणाल ने रचा इतिहास

क्रुणाल पांड्या ने आईपीएल में इतिहास भी रच डाला है। क्रुणाल इंडियन प्रीमियर लीग के दो फाइनल में मैन ऑफ द मैच चुने जाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। क्रुणाल से पहले यह कारनामा अब तक कोई भी खिलाड़ी नहीं कर सका है। आरसीबी के चैंपियन बनने के बाद किंग कोहली ने भी क्रुणाल की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि क्रुणाल का बतौर फिंगर स्पिनर यह स्पेल हमेशा याद रखा जाएगा। कोहली ने कहा कि क्रुणाल ने बल्लेबाजों को सोचने पर मजबूर किया। सोशल मीडिया पर भी क्रुणाल की जमकर तारीफ हो रही है।


Topics:

---विज्ञापन---