KL Rahul RCB vs DC: चिन्नास्वामी के मैदान पर केएल राहुल ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी से जमकर महफिल लूटी। आरसीबी के खिलाफ खेले गए मैच में राहुल दिल्ली के लिए संकटमोचक साबित हुए हैं और उन्होंने 53 गेंदों में 93 रन की नाबाद पारी खेली। राहुल ने जोरदार सिक्स जड़कर दिल्ली को इस सीजन की चौथी जीत का स्वाद चखाया। जीत के बाद राहुल ने खास अंदाज में अपनी इस यादगार पारी को सेलिब्रेट किया। सोशल मीडिया पर राहुल का सेलिब्रेशन जल्द ही चर्चा का विषय बन गया और इसका वीडियो भी जमकर वायरल हुआ।। इस बीच, दिल्ली के स्टार बल्लेबाज ने अपने निराले जश्न के पीछे का राज खोला है।
राहुल ने खोला सेलिब्रेशन का राज
दिल्ली कैपिटल्स द्वारा शेयर किए गए वीडियो में केएल राहुल ने अपने वायरल सेलिब्रेशन का राज खोला। उन्होंने कहा, "यह जगह मेरे लिए बेहद खास है। यह सेलिब्रेशन मेरी फेवरेट फिल्मों में से एक कांतारा मूवी का है। मैं यह याद दिलाना चाहता था कि यह ग्राउंड, यह घर और इसी पिच पर मैं खेलकर बढ़ा हुआ हूं और यह मेरा घर है।" 164 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की शुरुआत बेहद खराब रही थी। फाफ डु प्लेसिस महज 2 रन बनाकर चलते बने थे। वहीं, जैक फ्रेजर मैकगर्क महज 7 रन बनाकर चलते बने थे। अभिषेक पोरेल को भुवनेश्वर कुमार ने 7 रन के स्कोर पर पवेलियन की राह दिखाई।
30 के स्कोर पर दिल्ली 3 विकेट गंवाकर मुश्किल में फंसी हुई थी। ऐसे में केएल राहुल टीम के लिए संकटमोचक साबित हुए। राहुल ने क्रीज पर आने के बाद पहले टीम की बिखरती हुई पारी को संभाला। ट्रिस्टब स्टब्स के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए राहुल ने अटूट शतकीय साझेदारी निभाई। राहुल ने 53 गेंदों का सामना करते हुए 93 रन की दमदार पारी खेली। अपनी इस इनिंग के दौरान राहुल ने 7 चौके और छह गगनचुंबी छक्के जमाए।
दिल्ली ने लगााय जीत का चौका
दिल्ली कैपिटल्स ने आरसीबी को उन्हीं के घर में 6 विकेट से मात दी। इस जीत के साथ दिल्ली ने आईपीएल 2025 में जीत का चौका लगा दिया है। अक्षर पटेल की अगुवाई में टीम का प्रदर्शन इस सीजन अब तक लाजवाब रहा है। गेंदबाजी में कुलदीप यादव की फिरकी का जादू सिर चढ़कर बोला है। आरसीबी के खिलाफ खेले गए मैच को छोड़ दें तो मिचेल स्टार्क ने भी बाकी तीन मुकाबले में बढ़िया गेंदबाजी की है।