CSK vs KKR: आईपीएल 2025 में शुक्रवार की शाम रोमांच से भरी होगी। चेपॉक के मैदान पर पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स की भिड़ंत डिफेंडिंग चैंपियन केकेआर से होगी। इस सीजन दोनों ही टीमें अब तक अपने नाम के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सकी हैं। सीएसके को 5 मैचों में से चार में हार का मुंह देखना पड़ा है, तो कोलकाता नाइट राइडर्स की कहानी भी गड़बड़ ही रही है। चेन्नई के ना तो बल्लेबाज कुछ कमाल दिखा पा रहे हैं और ना ही गेंदबाज लाज बचाने में सफल रहे हैं।
कोलकाता के बल्लेबाजों ने तो दमखम दिखाया है, लेकिन उन्हें बॉलर्स का साथ नहीं मिल सका है। हालांकि, चेपॉक में सीएसके जीत की पटरी पर वापस लौट सकती है और चेन्नई को घर में धूल चटाने के लिए कोलकाता को दमदार खेल दिखाना होगा।
चेपॉक में कैसे बनेगी केकेआर की बात?
कोलकाता नाइट राइडर्स का चेपॉक में रिकॉर्ड बेहद शर्मनाक रहा है। सीएसके के खिलाफ चेन्नई के घर में केकेआर ने अब तक कुल 10 मैच खेले हैं। इसमें से में कोलकाता को महज 3 में ही जीत नसीब हुई है। वहीं, 7 मैचों में मैदान चेन्नई ने मारा है। यानी केकेआर को यहां हर जीत के लिए संघर्ष करना पड़ता है। टीम ने चेपॉक में आखिरी बार सीएसके को साल 2023 में हराया था। पिछले सीजन इस मैदान पर जब यह दोनों टीमें भिड़ी थीं, तो चेन्नई ने कोलकाता को 7 विकेट से रौंद डाला था।
सीएसके के गेंदबाजों के आगे केकेआर के बल्लेबाजों की एक नहीं चली थी और टीम 9 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 137 रन ही लगा सकी थी। इस लक्ष्य को चेन्नई ने आसानी से 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया था। अब अगर चेपॉक में कोलकाता को जीत की पटरी पर लौटना है, तो डिफेंडिंग चैंपियन को अपना बेस्ट प्रदर्शन करके दिखाना होगा।
गेंदबाजों ने बढ़ाया है केकेआर का सिरदर्द
कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए इस सीजन टीम की गेंदबाजी चिंता का विषय बनी हुई है। लखनऊ के खिलाफ खेले गए मैच में टीम के बॉलर्स ने दिल खोलकर रन लुटाए थे। एलएसजी के बैटर्स 238 रन स्कोर बोर्ड पर लगाने में सफल रहे थे। स्पेंसर जॉनसन ने 3 ओवर में 46 रन खर्च किए थे, जबकि वैभव अरोड़ा की भी खूब धुनाई हुई थी। हर्षित राणा ने 4 ओवर में 51 रन लुटा डाले थे। वरुण चक्रवर्ती और सुनील नरेन भी आईपीएल 2025 में अब तक अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे हैं।