Venkatesh Iyer Injured: कोलकाता नाइट राइडर्स टीम की सांसें अटक गई हैं। केकेआर ने जिस खिलाड़ी के लिए मेगा ऑक्शन में 23.75 करोड़ रुपये खर्च कर डाले थे, वो रणजी ट्रॉफी में खेले जा रहे मैच के दौरान चोटिल हो गया है। हम बात वेंकटेश अय्यर की कर रहे हैं। मध्यप्रदेश की ओर से खेलते हुए वेंकटेश को यह चोट बैटिंग के दौरान लगी। केकेआर का स्टार खिलाड़ी मैदान पर दर्द से बुरी तरह से तड़पता हुआ दिखाई दिया। मैदान पर ही चले काफी देर इलाज के बाद वेंकटेश को मैदान से बाहर लेकर जाना पड़ा।
वेंकटेश हुए चोटिल
आईपीएल 2025 से पहले केकेआर टीम के लिए बुरी खबर सामने आई है। वेंकटेश अय्यर रणजी ट्रॉफी में केरल के खिलाफ खेलते हुए बुरी तरह से चोटिल हो गए हैं। दरअसल, मध्यप्रदेश की तरफ से नंबर छह पर बैटिंग करने उतरे वेंकटेश का बैटिंग के दौरान टखना मुड गया, जिसके चलते वह दर्द से तड़पते हुए दिखाई दिए। वेंकटेश की हालात को देखते हुए मैदान पर फिजियो को आना पड़ा।
हालांकि, काफी देर तक चले इलाज के बाद भी वेंकटेश दोबारा बैटिंग करने के लिए नहीं खड़े हो सके। वेंकटेश लगड़ाते हुए मैदान से बाहर गए। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि वेंकटेश की इंजरी कितनी गंभीर है, क्योंकि कोलकाता नाइट राइडर्स ने इस ऑलराउंडर पर ऑक्शन में बड़ा दांव खेला है।
केकेआर ने वेंकटेश पर जमकर बहाया है पैसा
कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2025 के लिए हुए मेगा ऑक्शन में वेंकटेश अय्यर के लिए पानी की तरह पैसा बहाया था। केकेआर ने वेंकटेश को 23.75 करोड़ रुपये खर्च करते हुए दोबारा से अपनी टीम से जोड़ा है। वेंकटेश का प्रदर्शन पिछले सीजन कोलकाता की ओर से कमाल का रहा था। उन्होंने फाइनल मुकाबले में भी 26 गेंदों पर 52 रन की तेज तर्रार पारी खेलते हुए केकेआर को तीसरी बार चैंपियन बनाने में अहम किरदार निभाया था।