Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है। विजय हजारे ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करने वाले करुण नायर को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम में नहीं चुना गया है। वहीं, विजय हजारे ट्रॉफी के फाइनल में विदर्भ के कप्तान करुण नायर फ्लॉप हो गए हैं। उन्होंने कर्नाटक के खिलाफ फाइनल में 27 रन बनाए। फाइनल मैच से पहले उन्होंने सात मुकाबले में 752 रन बनाए थे। उन्हें तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने एक बेहतरीन गेंद पर आउट किया था। इसी के साथ उनका विजय हजारे ट्रॉफी में ड्रीम रन भी समाप्त हो गया।
कर्नाटक ने बनाया था बड़ा स्कोर
करुण नायर के आउट होने के बाद फाइनल में कर्नाटक के खिलाफ 349 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए विदर्भ का स्कोर 88/2 हो गया। इससे पहले, रविचंद्रन स्मरण के शतक की बदौलत कर्नाटक ने 50 ओवर में 348/6 का स्कोर बनाया। कृष्णन श्रीजीत और अभिनव मनोहर ने भी अर्धशतक बनाकर कर्नाटक को बड़े स्कोर तक पहुंचाया। फाइनल मुकाबले में करुण नायर ने 31 गेंदों में 27 रन बनाए थे।
करुण नायर को लेकर अजीत अगरकर ने कही थी ये बात
चैंपियंस ट्रॉफी टीम में नायर को शामिल न किए जाने पर सवाल उठ रहे हैं। बीसीसीआई की चयन समिति के प्रमुख अजीत अगरकर ने स्वीकार किया कि मौजूदा हालात में करुण को 15 सदस्यीय टीम में शामिल करना वास्तव में कठिन था।
अगरकर ने शनिवार को भारतीय टीम की घोषणा के लिए आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा, "हां, यह कठिन है। ये वास्तव में शानदार प्रदर्शन हैं। मेरा मतलब है कि ऐसा खिलाड़ी जिसका औसत 700 से अधिक या 750 से अधिक हो। हमने करुण के बारे में बात की थी। लेकिन इस समय इस टीम में जगह पाना बहुत मुश्किल है। मेरा मतलब है, जिन खिलाड़ियों को चुना गया है, उन पर नज़र डालें। सभी की औसत 40 से ज्यादा है।"
उन्होंने आगे कहा, "दुर्भाग्यवश आप सभी को टीम में नहीं रख सकते। यह 15 खिलाड़ियों की टीम है। लेकिन करुण जैसे खिलाड़ियों का प्रदर्शन निश्चित रूप से आपका ध्यान आकर्षित करता है।