Kane Williamson: पाकिस्तान की सरजमीं पर खेली जा रही ट्राई नेशन सीरीज में न्यूजीलैंड ने 10 फरवरी को साउथ अफ्रीका को हराकर फाइनल में अपनी जगह सुनिश्चित कर ली है। न्यूजीलैंड ने इससे पहले पाकिस्तान को शिकस्त दी थी। 10 फरवरी को साउथ अफ्रीका के खिलाफ न्यूजीलैंड के बल्लेबाज केन विलियमसन का बल्ला खूब बोला। उन्होंने विराट कोहली और एबी डिविलियर्स का रिकॉर्ड चकनाचूर कर दिया।
विलियमसन बने हीरो
इस मैच में केन विलियमसन वनडे प्रारूप में सबसे तेज 7 हजार रन पूरा करने वाले दुनिया के दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने इस मैच की मदद से 159 पारियों में ये कारनामा किया। वहीं पहले नंबर पर हाशिम अमला हैं, जिन्होंने सबसे तेज 7 हजार रन बनाने का कीर्तिमान 150 पारियों में किया है। तीसरे नंबर पर विराट कोहली हैं, जिन्हें 7 हजार रन बनाने के लिए 161 पारियों की मदद लेनी पड़ी। वहीं एबी डिविलियर्स 166 पारी के साथ चौथे नंबर पर विराजमान हैं। पांचवें स्थान पर सौरव गांगुली 174 पारियों के साथ विराजमान हैं।
वनडे इंटरनेशनल में सबसे तेज 7000 रन बनाने वाले बल्लेबाज
न्यूजीलैंड के दिग्गज खिलाड़ी केन विलियमसन ने 113 गेंदों में 133 रनों की पारी खेली थी। उन्होंने लगभग चारों दिशा में शॉट खेला था। अपनी पारी के दौरान विलियमसन ने 13 चौके के अलावा 2 छक्के अपने नाम किए थे। उन्होंने 117.70 के स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी की थी। विलियमसन इस मैच में शानदार टच में दिखे थे। उन्होंने लगभग सभी तरह का क्रिकेट शॉट खेला। यही वजह रही कि कोई भी साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी विलियमसन को आउट नहीं कर सका।
ऐसा था मैच का हाल
साउथ अफ्रीका ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 304/6 रन बनाए थे। टीम की ओर से मैथ्यू ब्रीट्जके ने कमाल का प्रदर्शन किया। उन्होंने अपने वनडे डेब्यू मैच में 148 गेंदों में 150 रनों की पारी खेली थी। हालांकि ब्रीटजके की पारी अफ्रीका के काम नहीं आ सकी, क्योंकि लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड ने 48.4 ओवर में 308/4 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया।