Kagiso Rabada: आईपीएल 2025 में कगिसो रबाडा गुजरात टाइटंस का हिस्सा थे। उन्होंने दो मैच गुजरात की ओर से खेला था। पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में उन्होंने 1 विकेट लिया, जबकि मुंबई इंडियंस के खिलाफ भी रबाडा ने 1 विकेट झटका था। इसके बाद वह सीजन के बीच में ही स्वदेश लौट गए थे। हालांकि अब कगिसो रबाडा पर प्रतिबंध लग गया है। उन्होंने खुद बयान जारी करते हुए माफी मांगी है।
रबाडा पर लगा प्रतिबंध
दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा को फिलहाल क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई उनके प्रतिबंधित दवा के सेवन के चलते हुई, जिसकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इस बात की जानकारी खुद रबाडा ने शनिवार को दी।
रबाडा ने कहा कि मैं कुछ निजी कारणों से आईपीएल छोड़कर दक्षिण अफ्रीका लौट आया हूं। इसकी वजह यह है कि मैंने गलती से एक ऐसी दवा का सेवन कर लिया जो नियमों के खिलाफ है। मैं उन सभी लोगों से माफी चाहता हूं जिन्हें मैंने निराश किया है। क्रिकेट खेलना मेरे लिए एक बहुत बड़ा सम्मान है और मैं इसे कभी हल्के में नहीं लूंगा। यह मेरे निजी सपनों से भी बड़ा है। अभी मैं निलंबन की प्रक्रिया से गुजर रहा हूं, लेकिन मैं जल्द ही वापसी करना चाहता हूं और दोबारा से वही खेल खेलना चाहता हूं जिसे मैं सबसे ज्यादा पसंद करता हूं।
आईपीएल 2025 बीच में ही छोड़कर चले गए थे रबाडा
गुजरात टाइटंस के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने 3 अप्रैल को आईपीएल 2025 का सीजन बीच में ही छोड़ दिया था। अब उनकी वापसी की असली वजह सामने आ गई है। पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, रबाडा ने SA20 लीग के दौरान एक प्रतिबंधित पदार्थ का सेवन किया था। उस वक्त वे एमआई केपटाउन टीम का हिस्सा थे। हालांकि, यह दवा प्रदर्शन बढ़ाने वाली नहीं थी।
रबाडा ने खुद इस बात की पुष्टि करते हुए एक बयान जारी किया है। जब उन्होंने भारत छोड़ा था और अपने देश दक्षिण अफ्रीका लौटे थे, तब गुजरात टाइटंस ने कहा था कि वे "निजी कारणों" से वापस गए हैं। उस समय उनकी वापसी को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई थी। दक्षिण अफ्रीका क्रिकेटर्स एसोसिएशन (SACA) की ओर से जारी बयान में रबाडा ने कहा कि वे फिलहाल "अस्थायी निलंबन" का सामना कर रहे हैं।