Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

1501 दिनों के बाद इस टूर्नामेंट में लौटा सुपरस्टार, टीम इंडिया की बढ़ने वाली है परेशानी!

County Championship: इंग्लैंड की गेंदबाजी दूसरे टेस्ट मैच में मजबूत हो सकती है। टीम का स्टार गेंदबाज 1501 दिनों के बाद काउंटी चैंपियनशिप में लौट आया है। जिसके कारण टीम इंडिया की परेशानी बढ़ सकती है।

Jofra Archer

County Championship: इंग्लैंड टीम की गेंदबाजी हेडिंग्ले टेस्ट मैच में बेहद निराशाजनक रही है। पहली पारी में टीम के गेंदबाज प्रभावहीन नजर आए और टीम इंडिया ने 471 रन बना लिए। दूसरी पारी में भी टीम इंडिया ने 3 विकेट के नुकसान पर 175 रन बना लिए हैं। इंग्लैंड की गेंदबाजी दूसरे टेस्ट मैच में मजबूत हो सकती है। टीम का स्टार गेंदबाज 1501 दिनों के बाद काउंटी चैंपियनशिप में लौट आया है। जिसके कारण टीम इंडिया की परेशानी बढ़ सकती है।

स्टार तेज गेंदबाज की हुई टीम में वापसी 

डरहम और ससेक्स के बीच खेले जा रहे मुकाबले को देखकर इंग्लैंड की टीम खुश होगी। दरअसल इस मुकाबले से अनुभवी तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर 1501 दिनों के बाद काउंटी चैंपियनशिप का मुकाबला खेल रहे हैं। जोफ्रा आर्चर जल्द ही इंग्लैंड के लिए भी अगले मुकाबले में खेलते हुए नजर आ सकते हैं। ससेक्स के लिए बल्लेबाजी करते हुए जोफ्रा आर्चर ने 34 गेंदों में 31 रनों की पारी खेली। जिसके बाद गेंदबाजी में भी 4 ओवर डाल चुके हैं। अगले टेस्ट मैच में जोफ्रा आर्चर की वापसी से इंग्लिश टीम की गेंदबाजी भी बेहतर हो सकती है।

---विज्ञापन---

आईपीएल के दौरान इंजर्ड हुए थे जोफ्रा आर्चर 

लंबी इंजरी के बाद आईपीएल से कुछ समय पहले ही जोफ्रा आर्चर फिट हुए थे। जिसके बाद आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की टीम के लिए खेलते हुए वो इंजर्ड हो गए थे। जिसके कारण ही वो भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मैच का भी हिस्सा नहीं हैं। आर्चर का रिकॉर्ड भारतीय टीम के खिलाफ अच्छा है। ऐसे में उनके खेलने से भारतीय टीम मैनेजमेंट की टेंशन बढ़ सकती है। फिलहाल इंग्लैंड के गेंदबाज ऋषभ पंत के खिलाफ नतमस्तक नजर आ रहे हैं। वहीं अनुभवी सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने भी दोनों पारियों में अच्छा प्रदर्शन किया है। जिसके कारण ही कप्तान बेन स्टोक्स दबाव में नजर आ रहे हैं।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: IND vs ENG: सौरव गांगुली ने दी बड़ी सलाह, बताया कैसे इंग्लैंड में जीत सकती है टीम इंडिया


Topics:

---विज्ञापन---