Jemimah Rodrigues: ऑस्ट्रेलिया में वुमेंस बिग बैश लीग 2025-26 की शुरुआत हो चुकी है. 9 नवंबर को ब्रिस्बेन हीट और मेलबर्न रेनेगेड्स के बीच मुकाबला खेला जा रहा है. ब्रिस्बेन हीट की ओर से जेमिमा रोड्रिग्स भी हिस्सा ले रही हैं. हालांकि वह पहले मुकाबले में खासा कमाल नहीं कर सकीं और फेल हो गईं. हाल ही में जेमिमा ने विश्व कप 2025 में कमाल का प्रदर्शन दिखाया था. खासकर उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में नाबाद शतकीय पारी खेली थी.
फेल हो गईं जेमिमा
वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन के बाद जेमिमा ने बेहतरीन खेल नहीं दिखाया. ब्रिस्बेन हीट की ओर से खेलने उतरीं जेमिमा के बल्ले से महज 9 गेंदों में 6 रन निकले. इस दौरान वह एक भी बाउंड्री अपने नाम नहीं कर सकीं. वहीं, नादिन डी क्लर्क ने ब्रिस्बेन की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाए. उन्होंने 38 गेंदों में 40 रनों की धीमी पारी खेली. इसके अलावा चिनेल हेनरी ने 22 गेंदों में 29 रन बनाए. इस तरह ब्रिस्बेन 20 ओवर में 133 रनों पर सिमट गई.
---विज्ञापन---
मेलबर्न रेनेगेड्स की ओर से तीन गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया, जिसमें टेस फ्लिंटॉफ, जॉर्जिया वेयरहैम और एलिस कैप्सी का नाम शामिल था. तीनों गेंदबाजों ने 3-3 विकेट अपने नाम किए.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें: भारत और पाकिस्तान के बीच नहीं होगा मुकाबला! पाक इस बड़े टूर्नामेंट से हो गया बाहर, टीम इंडिया ने किया क्वालीफाई
जेमिमा की यादगार पारी
जेमिमा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ महिला विश्व कप 2025 सेमीफाइनल मैच में 127 गेंदों में 134 रनों की शानदार पारी खेली थी. बिग बैश लीग की बात करें तो उन्होंने 32 मैचों 656 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 3 अर्धशतक अपने नाम किया. वहीं, महिला प्रीमियर लीग में जेमिमा 27 मैचों में 28.16 की औसत के साथ 507 रन बना चुकी हैं.
महिला विश्व कप 2025 में जेमिमा सबसे ज्यादा रन बनाने वाली तीसरी बल्लेबाज बनी थीं. उन्होंने 8 मैचों की 7 पारियों में 292 रन बनाए थे. इस दौरान जेमिमा ने 1 शतक के अलावा 1 अर्धशतक ठोका था.
ये भी पढ़ें: भारत और पाकिस्तान के बीच नहीं होगा मुकाबला! पाक इस बड़े टूर्नामेंट से हो गया बाहर, टीम इंडिया ने किया क्वालीफाई