IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की खेली जा रही वनडे सीरीज का तीसरा मैच 12 फरवरी को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच से पहले भारतीय टीम खास तैयारियों में जुटी है। मैच से पहले अहमदाबाद में खास प्रोग्राम होने वाला है, जिसका ऐलान जय शाह समेत भारतीय खिलाड़ियों ने भी किया है।
जय शाह का बड़ा ऐलान
भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही सीरीज में भारतीय टीम 2-0 से आगे चल रही है। भारतीय टीम पहले ही सीरीज को अपने नाम कर चुकी है। हालांकि सीरीज के तीसरे मुकाबले से पहले जय शाह ने सोशल मीडिया पर बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने लिखा कि 2 फरवरी को अहमदाबाद में भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरे वनडे के मौके पर, हमें एक जागरूकता पहल शुरू करने पर गर्व है। अंग दान करें, जीवन बचाएं। उन्होंने आगे लिखा कि
खेल में प्रेरणा देने, एकजुट होने और मैदान से परे स्थायी प्रभाव पैदा करने की शक्ति है। इस पहल के माध्यम से, हम सभी से सबसे बड़ा उपहार - जीवन का उपहार - देने की दिशा में एक कदम उठाने का आग्रह करते हैं। एक प्रतिज्ञा, एक निर्णय, कई जिंदगियाँ बचा सकता है। आइए एक साथ आएं और बदलाव लाएं।
तीसरे मुकाबले में हो सकता है बदलाव
सीरीज के तीसरे मुकाबले में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में बड़ा बदलाव हो सकता है। चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारतीय टीम को अपना आखिरी मुकाबला खेलना है। इस लिहाज से भारतीय टीम मैनेजमेंट अपने बेंच स्ट्रेंथ को आजमाना चाहेगी। ऐसे में माना जा रहा है कि वाशिंगटन सुदंर, ऋषभ पंत और अर्शदीप सिंह को मौका मिलने की उम्मीद है। केएल राहुल, रवीद्र जडेजा और मोहम्मद शमी को आराम मिल सकता है।
इंग्लैंड के खिलाफ भारत का वनडे स्क्वाड
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, यशस्वी जायसवाल, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा।