Jasprit Bumrah Injury: टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की इंजरी को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक, बुमराह को अभी घर में बेड रेस्ट करने की सलाह दी गई है। बुमराह को तब तक आराम करने की सलाह दी गई है, जब तक उनकी बैक की सूजन कम नहीं हो जाती है। फास्ट बॉलर की सूजन कम होने के बाद भी उनकी रिकवरी को लेकर आगे कोई कदम उठाया जाएगा।
बेड रेस्ट पर बुमराह
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अपनी गेंदबाजी से जमकर महफिल लूटने वाले जसप्रीत बुमराह की इंजरी को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। बुमराह को घर में रहकर बेड रेस्ट करने की सलाह दी गई है। बुमराह को तब तक आराम करने को कहा गया है, जब तक उनकी कमर में आई सूजन पूरी तरह से खत्म नहीं हो जाती है।
सूजन खत्म होने के बाद ही भारतीय गेंदबाज की रिकवरी को लेकर कोई कदम उठाया जाएगा। रिपोर्ट के अनुसार, बुमराह अगले हफ्ते बेंगलुरु में स्थित सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में जा सकते हैं। हालांकि, यह पूरी तरह से उनकी पीठ में आई सूजन पर भी निर्भर करेगा।
ऑस्ट्रेलिया में हुए चोटिल
बुमराह पीठ की समस्या से काफी लंबे समय से परेशान चल रहे हैं। बुमराह को पहले भी इसी इंजरी की वजह से भारतीय टीम से बाहर रहना पड़ा था। इंडियन फास्ट बॉलर को सर्जरी से भी गुजरना पड़ा था। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में बुमराह ने शानदार गेंदबाजी की थी। हालांकि, सीरीज के आखिरी टेस्ट में वो दिक्कत में दिखाई दिए थे और मैदान छोड़कर डेसिंग रूम लौट गए थे।
बुमराह ने इसके बाद दूसरी पारी में गेंदबाजी भी नहीं की थी। बुमराह कंगारुओं के खिलाफ अकेले ही लड़ाई लड़ते हुए दिखाई दिए थे। माना जा रहा है कि लंबे-लंबे स्पेल और अधिक वर्कलोड की वजह से बुमराह की पुरानी इंजरी फिर से उजागर हो गई। बुमराह को उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए आईसीसी ने दिसंबर महीने का बेस्ट प्लेयर भी चुना।